Rajasthan
मां को कैंसर हुआ तो बेटी ने शुरू की प्लास्टिक वेस्ट रीसाइक्लिंग कंपनी, अब फोर्ब्स की अंडर 30 वुमन में हुई शामिल
01
जयपुर की महिलाएं हर फिल्ड में दुनियाभर में अपनी पहचान बना रही हैं, ऐसे ही जयपुर की भाग्यश्री भंसाली जैन जिन्हें हालही में ‘फोर्ब्स अंडर 30 एशिया-2024 में शामिल किया गया, भाग्यश्री भंसाली ने वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी द डिस्पोजल की शुरुआत की थी जो हर महीने 45,000 किलो प्लास्टिक वेस्ट को रीसाइकिल करती है, अब इस कंपनी का विस्तार भारत सहित यूके तक हो चुका है, भाग्यश्री भंसाली की द डिस्पोजल कंपनी न सिर्फ पर्यावरण संरक्षण में योगदान दे रही है, बल्कि गारबेज वर्कर्स के जीवन में भी बड़ा बदलाव ला रही है.