जब नताशा स्टेनिकोविक-हार्दिक पांड्या की हुई थी शादी, जूते चुराई में लुटाए थे लाखों, तलाक के बाद सामने आया VIDEO
नई दिल्ली. हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनिकोविक के तलाक के बाद अब उनकी शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. हार्दिक पांड्या और नताशा की शादी का ये वीडियो जूते चूराई की रस्म का है. ये वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हार्दिक ने जूते चुराने की रस्म के दौरान लाखों लुटा दिए थे.
नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या ने फाइनली अपने तलाक की घोषणा कर दी है. कपल के तलाक के रूमर्स काफी समय से फैले हुए थे. लेकिन दोनों ने ही इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया था. अब दोनो ने एक कंबाइंड स्टेटमेंट जारी कर अपने तलाक की खबरों पर मुहर लगा दी है. नताशा और हार्दिक ने साल 2020 में शादी की थी.इस शादी से कपल का एक तीन साल का बेटा अगस्त्य भी है.
11 की उम्र में झेला मां-बाप के तलाक का दर्द, करियर में दी सिर्फ 3 हिट, 39 की उम्र में टूटा एक्टर का दिल!
बीते साल धूमधाम से रचाई थी शादीबीते साल नताशा स्टेनिकोविक और हार्दिक पांड्या ने एक ग्रैंड सेरेमनी में रीति-रिवाजों के मुताबिक दोबारा शादी रचाई थी. अब तलाक की खबरों के बाद सोशल मीडिया पर उनकी शादी का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. सामने आए इस वीडियो में दूल्हे बने हार्दिक जूता चुराई रस्म के दौरान लाखों रुपए लुटाते नजर आ रहे हैं.दोनों की शादी का ये वीडियो सुर्खियां बटोर रही है.