यामी गौतम के बेटे ‘वेदाविद’ को जब नेटिजेंस ने कहा ‘विवादित’, फैंस में छिड़ी जंग, यूजर बोले- ‘अजीब नामों का…’
नई दिल्ली. एक्ट्रेस यामी गौतम और फिल्म डायरेक्टर आदित्य धर के घर हाल ही में किलकारी गूंजी है. आज कपल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर अपने बेटे के नाम का खुलासा किया. यामी गौतम और आदित्य धर ने अपने लाडले के लिए एक बेहद खास नाम चुना है. इस स्टार कपल ने वेदों से प्रेरणा लेते हुए अपने न्यूबॉर्न बेटे का नाम ‘वेदाविद’ रखा है. ये नाम बेहद यूनिक है और इसने सोशल मीडिया यूजर्स को कंफ्यूज कर दिया है.
यामी गौतम के बेटे वेदाविद के नाम का मतलब ‘वेदों का जानकार’ है. यह भगवान विष्णु, भगवान शिव और भगवान राम का भी एक नाम है. इस नाम का मतलब काफी पवित्र है, लेकिन सोशल मीडिया पर जिन लोगों को इस नाम का मतलब समझ नहीं आया है , उन्होंने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
‘विवादित’ से कंफ्यूज हुए यूजर‘वेदाविद’ को कई लोगों ने ‘विवादित’ के साथ कंफ्यूज कर दिया और फिर एक्ट्रेस के बेटे के नाम का जमकर मजाक उड़ाया. एक यूजर सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए लिखते हैं, ‘आजकल अजीबो-गरीब नाम रखने का ट्रेंड है’. वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘इन्हें लगता है इनका रखा नाम इनके बच्चे के लिए लक लाएगा’.
FIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 17:35 IST