National
जब 10 करोड़ी फेरारी को खींचने लगी बैलगाड़ी, देखकर दंग रह गए लोग – हिंदी

December 31, 2024, 19:29 ISTnation NEWS18HINDI
नए साल का जश्न मनाने के लिए महाराष्ट्र समेत देश के कोने-कोने से पर्यटक रायगढ़ और कोंकण के समुद्र तट पर घूमने आ रहे हैं. रईसजादे भी अपनी महंगी आलीशान कारों को लेकर समुद्र तट या बीच पर घूमने आ रहे हैं. ऐसे ही मुंबई के अलीबाग तालुका के रेवदंडा समुद्र तट पर घूमने आए पर्यटकों की लग्जरी फेरारी कार रेत में फंस गई. स्थानीय लोगों की मदद और एक बैलगाड़ी के जरिए कार को बीच की रेत से बाहर निकाला गया. यह वीडियो 29 दिसम्बर का है. जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखकर लोग दंग हो जा रहे हैं.