When sunny deol and dimple kapadia was in relationship rajesh khanna daughters twinkle and rinke called him chhote papa
मुंबई: मायानगरी में रिश्ते बनते हैं, टूटते हैं, कभी कभी जुड़ते हैं, कई बार बिखर जाते हैं. कुछ रिश्ते बिखरने के बावजूद जीवन भर साथ-साथ चलते रहते हैं. हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की लाइफ में भी रोमांस रहा लेकिन शादी सिवाय डिंपल कपाड़िया (Dimple kapadia) के किसी से नहीं की. राजेश, डिंपल के फिल्मों में काम करने के सख्त खिलाफ थे, लेकिन रिश्तों में तल्खी आई तो डिंपल ने दोबारा फिल्मों में काम शुरू कर दिया.
राजेश खन्ना के बंगले ‘आशीर्वाद’ को छोड़कर डिंपल कपाड़ियां चली गईं. कहते हैं कि राजेश ने डिंपल के जाने के बाद अपनी जिंदगी में आई किसी भी महिला को अपने बंगले में रहने नहीं दिया. राजेश के घर में डिंपल की कोई जगह भले ही न ले पाया हो लेकिन डिंपल की जिंदगी में उनके को-स्टार सनी देओल की एंट्री हो गई थी.
शाहरुख खान को मिली पहली सैलरी, जिसमें खरीद सकते थे सिर्फ 1 पाव मूंगफली, लेकिन भागे आगरा और फिर..
डिंपल के पति की भूमिका में आ गए थे सनी देओल
सनी देओल और डिंपल कपाड़िया के अफेयर की खबरें खूब छप रही थीं. दोनों अक्सर एक साथ घूमते हुए, एक साथ लंच-डिनर करते साथ नजर आते थे. यासिर उस्मान की किताब ‘कुछ तो लोग कहेंगे’ के मुताबिक फिल्म जर्नलिस्ट भारती एस प्रधान कहती हैं ‘सनी देओल, डिंपल कपाड़िया के इतने करीब हो गए थे कि ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना उन्हें ‘छोटे पापा’ कहकर बुलाने लगी थीं. सनी ने बकायदा पति वाला रोल निभाया. डिंपल की बहन सिंपल कपाड़िया उनकी ड्रेस डिजाइनर बन गईं’.
सच्चाई स्वीकार करना नहीं चाहते थें राजेश खन्ना
राजेश खन्ना की तरह ही डिंपल को भी अपनी लाइफ के फैसले खुद लेने का अधिकार था. बस काका के लिए खुद को बदलकर सच्चाई स्वीकार करना हमेशा मुश्किल रहा. राजेश की लाइफ उलझन भरी थी. रिश्तों के नाकाम हो जाने के बाद अकेले रह गए थे. जिससे (डिंपल) कमिटमेंट किया उसका साथ नहीं दे सके और उनसे (अंजू महेंद्रू) कमिटमेंट नहीं कर सके, जिसने साथ दिया था. राजेश और डिंपल के बीच दूरियां रहीं लेकिन दोनों ने कभी तलाक नहीं लिया.
राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया अलग हुए लेकिन तलाक नहीं लिया. (फोटो साभार: File)
ये भी पढ़िए-‘गाइड’ के लिए रिजेक्ट कर दी गई थीं वहीदा रहमान, अड़ गए थे देव आनंद, परेशान भाई ने छोड़ दी फिल्म
डिंपल और सनी ने अपने पार्टनर्स से तलाक नहीं लिया
वहीं डिंपल और सनी देओल कुछ तस्वीरे मीडिया में आई तो अफेयर की खबरें सनी के घर तक भी पहुंचीं. उन दिनों सनी की वाइफ पूजा प्रेग्नेंट थीं. डिंपल के रिश्ते की खबर से तनाव में रहने लगी थीं. जब पूजा के सब्र का बांध टूट गया तो साफ-साफ कह दिया कि या तो डिंपल से दूरी बना लें या फिर उन्हें तलाक दे दें. न सनी ना ही डिंपल, दोनों ही एक्टर्स ने अपने अपने पार्टनर्स को तलाक नहीं दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dimple kapadia, Entertainment Special, Rajesh khanna, Twinkle khanna
FIRST PUBLISHED : March 14, 2023, 18:35 IST