IPL 2025:, भारतीयों कप्तानों का रहेगा दबदबा

Last Updated:March 14, 2025, 16:35 IST
आईपीएल 2025 में खेलने वाली 10 टीमों में 9 कप्तान भारतीय हैं. IPL के 18वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स नए कप्तान के साथ उतरेंगी. दिल…और पढ़ें
IPL के 18वें सीजन में 10 टीमों में 9 भारतीय कप्तान
हाइलाइट्स
आईपीएल 2025 में 9 भारतीय कप्तान होंगे.दिल्ली, लखनऊ, पंजाब, आरसीबी, केकेआर नए कप्तानों के साथ उतरेंगी.आईपीएल 2025 का पहला मैच 22 मार्च को होगा.
नई दिल्ली. 2008 से आपीएल की शुरुआत हुई और तबसे अब तक ज्यादातर टीमों का कप्तान विदेशी रहा. 2008 में आइकॉन प्लेयर की शुरुआत हुई थी जिसमें भारतीय खिलाड़ी होते थे वो प्रथा भी धीरे धीरे खत्म हो गई. पर पिछले कुछ सालों से विदेशी कप्तान से फ्रेंचाइज का मोह भंग हुआ है और 18वें सीजन में हालात बिल्कुल बदले हुए नजर आ रहे है.
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का बिगुल बज चुका है. सभी टीमों ने आगामी सीजन के लिए कमर कस ली है. इस सीजन यानी आईपीएल 2025 में कुल पांच टीमें नए कप्तान के साथ उतरेंगी. अब सभी 10 टीमों के कप्तान कंफर्म हो चुके हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने शुक्रवार को स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टीम का कप्तान नियुक्त किया है. इसके साथ ही सभी 10 टीमों के कप्तान कंफर्म हो गए. जिनमें से 9 कप्तान भारतीय हैं.
IPL में इंडियन कप्तान छाए
आईपीएल 2025 में एक नया इतिहास लिखा जाएगा क्योंकि ये पहला ऐसा सीजन होगा जिसमें सिर्फ एक विदेशी कप्तान होगा. हैदराबाद ने ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस को कप्तान बनाया है. वहीं बाकी 9 टीमों के कप्तान भारतीय है. दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स नए कप्तान के साथ उतरेंगी. दिल्ली ने अक्षर पटेल को, लखनऊ ने ऋषभ पंत को, पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को, आरसीबी ने रजत पाटीदार को और केकेआर ने अजिंक्य रहाणे को टीम की कमान सौंपी है. IPL के 18वें सीजन में भारतीय कप्तानों का वर्चस्व इस बात की तरफ इशारा है कि भविष्य में IPL इंडियन प्रीमियर लीग ही रहेगा. टीमों को कप्तान इस प्रकार है -1- दिल्ली कैपिटल्स- अक्षर पटेल 2 सनराइजर्स हैदराबाद- पैट कमिंस 3- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- रजत पाटीदार 4- राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन 5- पंजाब किंग्स- श्रेयस अय्यर 6- लखनऊ सुपर जायंट्स- ऋषभ पंत 7- मुंबई इंडियंस- हार्दिक पांड्या 8- कोलकाता नाइट राइडर्स- अजिंक्य रहाणे9- गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल10- चेन्नई सुपर किंग्स- ऋतुरात गायकवाड़
18वें सीजन का आगाज
आईपीएल 2025 यानि 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होगा. इस बार 13 शहरों में सभी मुकाबले खेले जाएंगे. आईपीएल 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. आईपीएल का पहला मैच 22 मार्च को शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. मुकाबले का टॉस 7 बजे होगा. आरसीबी ने इस बार कप्तानी रजत पाटीदार के हाथों में सौंपी है, जबकि केकेआर की कमान सीनियर खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे के हाथों में है.
आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में क्या खास
सूत्रों की माने तो आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में होगी. आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के जानें माने सितारें परफॉर्म करेंगे. लेकिन समारोह में कौन से कलाकार परफॉर्म करेंगे, अभी इसकी पुष्टि होना बाकी है. आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी का कार्यक्रम 22 मार्च को शाम को 6 बजे से शुरू होगा. इस बार की ओपनिंग सेरमनी कई मायनों में धमाकेदार होगी क्योंकि एक तो वो बादशाह खान के होम ग्राउंड पर है और खुद बादशाह इस मौके को बेहद खास बनाने की तैयारी में जुट चुके है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 14, 2025, 16:35 IST
homecricket
IPL 2025 में 10 टीम और 9 भारतीय कप्तान,किस टीम में कितनी जान