Capricorn March 29 Horoscope: व्यापार में लाभ, नौकरी में पदोन्नति

Last Updated:March 29, 2025, 07:44 IST
Capricorn March 29 Horoscope: मकर राशि के जातकों के लिए 29 मार्च, शनिवार का दिन लाभ की दृष्टि से काफी शानदार रहने वाला है. आज मकर राशि के जातकों को चारों दिशाओं से लाभ मिलने के योग है.X
मकर राशि
हाइलाइट्स
मकर राशि के जातकों को व्यापार में बड़ा लाभ मिलेगा.नौकरीपेशा लोगों के मान-सम्मान को हानि हो सकती है.गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें, वे हावी हो सकते हैं.
करौली. आज का दिन मकर राशि के व्यापारी वर्ग के लिए खास है. व्यापार के क्षेत्र से जुड़े हुए जातकों को आज व्यापार में बड़ा लाभ मिलने के संकेत हैं. लेकिन व्यापारी वर्ग के लोगों को आज गुप्त शत्रुओं से भी सावधान रहना होगा, क्योंकि आज गुप्त शत्रु आपके ऊपर हावी भी हो सकते हैं.
कोटा की ज्योतिषी कविता जांगिड़ के अनुसार 29 मार्च, शनिवार के दिन मकर राशि के चंद्रमा मीन राशि में अपना संचरण करेंगे. ज्योतिषी के मुताबिक दांपत्य जीवन वालों के लिए भी आज का दिन काफी अच्छा है. आज पति-पत्नियों के बीच संबंध तो मधुर बने रहेंगे. लेकिन आज दांपत्य जीवन में अनावश्यक खर्च भी होंगे. वहीं मकर राशि के स्टूडेंट के लिए आज का दिन तनाव भरा रहेगा. क्योंकि आज शिक्षा में असफल होने के योग बन रहे हैं. स्टूडेंट आज समय को बर्बाद ना करें. मकर राशि के जातकों को आज बड़े बुजुर्गों का भी आशीर्वाद प्राप्त होगा.
नौकरीपेशा लोगों के मान-सम्मान में होगी हानिआज नौकरी में पदोन्नति मिलने के तो संकेत है. लेकिन ऑफिस में उच्च अधिकारियों द्वारा आज आपके मान-सम्मान को भी हानि पहुंच सकती है.
जरूर करें ये उपायआज के दिन को खास बनाने के लिए मकर राशि के जातकों को सबसे पहले नहाने के जल में चुटकी भर हल्दी मिलाकर इस जल से पहले स्नान करना है और बाद में किसी शिव मंदिर में जाकर रुद्राभिषेक का पाठ करना है.
Location :
Karauli,Karauli,Rajasthan
First Published :
March 29, 2025, 07:44 IST
homeastro
Capricorn Horoscope: चारों दिशाओं से लाभ मिलने के योग, आज करें ये उपाय