स्कूल पहुंचे बच्चे तो साबुन लगाकर नहला दिए प्रधानाचार्य, जानें क्या है धौलपुर का ये पूरा मामला
धौलपुर: शिक्षा के बढ़ते बाजारीकरण और बच्चों के प्रति शिक्षकों के बर्ताव और लगाव पर सवाल उठते रहे हैं. इन सब के बीच कई लोग और संस्थाएं शिक्षक और शिष्य के पुराने लगाव और बर्ताव को अपनाए जाने की बात करते हैं. इन सवालों और प्रयासों के बीच धौलपुर के पीएम श्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय शेरपुर के शिक्षकों ने फिर एक बार नई मिसाल पेश की है. प्रार्थना सभा के दौरान संस्था प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ने छात्र-छात्राओं की साफ-सफाई और स्वच्छता को लेकर जांच की. जांच में करीब एक दर्जन ऐसे विद्यार्थी ऐसे थे जो घर से बिना मंजन किए और नहाए स्कूल गए थे.
इसके बाद शिक्षकों ने उन बच्चों को विद्यालय के पार्क में ले जाकर पहले टूथपेस्ट से दांत साफ कराया और प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ने साथी अध्यापक हरीशंकर और अमित कुमार के साथ मिलकर अपने हाथों से साबुन लगाकर बच्चों को अच्छी तरह से नहलाया. प्रधानाचार्य ने प्रत्येक विद्यार्थी को तौलिया से अच्छी तरह से पोंछकर, तेल लगाकर और कंघी से उनके बालों को बनाकर तैयार कर क्लास रूमों में बिठाया.
विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश शर्मा लंबे समय से स्कूल में तरह-तरह के नवाचार और नई गतिविधियों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने बताया कि यह तो सभी जानते हैं कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग का वास होता है. लेकिन बचपन से ही बच्चों को अच्छी आदतें और व्यवहार यदि करके सिखाया जाए तो उसे बच्चे अच्छी तरह आत्मसात करते हैं.
उन्होंने बताया कि बच्चों का इम्यून सिस्टम वैसे ही कमजोर होता है, इसलिए वो संक्रमण की चपेट में जल्दी आ जाते हैं. साफ-सफाई से रहने और स्वस्थ्य आदतों का पालन करने से बच्चे न केवल बीमारियों से बचेंगे बल्कि उनका व्यक्तित्व भी निखरेगा.
FIRST PUBLISHED : October 17, 2024, 15:19 IST