जब डायरेक्टर ने उठाए नाना पाटेकर के जूते, हैरान रह गए थे एक्टर, मना करने पर भी नहीं मानी बात- ‘यह मेरा काम है’
नई दिल्ली. सूरज बड़जात्या बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर्स में से एक हैं. वह फैमिली फिल्मों के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने एक शानदार डायरेक्टर के तौर पर अपनी पहचान बनाई है. हाल ही में नाना पाटेकर ने सूरज बड़जात्या के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया. दिग्गज एक्टर ने बताया कि एक बार सूरज बड़जात्या ने फिल्म सेट पर उनके जूते उठाए थे, हालांकि, नाना पाटेकर ने उन्हें ऐसा करने से मना किया था, लेकिन सूरज ने कहा कि यह मेरा काम है.
The Lallantop को दिए इंटरव्यू में नाना पाटेकर ने ‘प्रतिघात’ फिल्म की शूटिंग के दौरान एक किस्सा याद किया. फिल्म का डायरेक्शन एन चंद्रा ने किया था और सूरज बड़जात्या असिस्टेंट डायरेक्टर थे. नाना पाटेकर ने बताया, ‘एक दिन सूरज मेरे लिए जूते लेकर आए थे. मैंने कहा कि ऐसा मत करो, यार. मैं अपने जूते खुद ले सकता हूं. उन्होंने हाथ जोड़कर कहा कि नहीं, सर. मैंने बोला कि सूरज आप इस एम्पायर (राजश्री प्रोडक्शंस) के मालिक हैं, ऐसा मत करो. उन्होंने जवाब दिया कि मैं अस्सिटेंट हूं, यह मेरा काम है.’
‘पुष्पा भाऊ’ का जलवा बरकरार, बॉक्स ऑफिस पर नहीं थम रही Pushpa 2 की रफ्तार, फिल्म ने कर ली अकूत कमाई
सालों बाद मिलकर हैरान हुए नाना पाटेकरनाना पाटेकर ने बताया कि कई सालों बाद उनकी सूरज बड़जात्या से फिर मुलाकात हुई और उन्हें देखकर हैरान रह गए कि वह अब भी वैसे ही हैं. उन्होंने कहा, ‘कई सालों बाद हम किसी फंक्शन में मिले. उन्होंने जैसे ही मुझे आते हुए देखा तो अपने हाथ जोड़ लिए. मैं हैरान था कि उनमें बिल्कुल भी बदलाव नहीं आया. उनमें आज भी वही सादगी है. वह अपनी अच्छाई का दिखावा नहीं करते हैं, वह वास्तव में वैसे ही हैं. इसलिए जब भी मैं उनसे मिलता हूं, मुझे अच्छा लगता है.’
सूरज बड़जात्या को मिला नेशनल अवॉर्डबताते चलें कि सूरज बड़जात्या को ‘हम आपके हैं कौन’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘प्रेम रतन धन पायो’ जैसी फिल्मों के डायरेक्शन के लिए जाना जाता है. उनकी आखिरी निर्देशित फिल्म ‘ऊंचाई’ साल 2022 में रिलीज हुई थी. इसमें अमिताभ बच्चन, नीना गुप्ता, बोमन ईरानी, अनुपम खेर ने काम किया था. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डायरेक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था. हाल ही में सूरज बड़जात्या ने बताया था कि वह अपनी अगली फिल्म सलमान खान के साथ बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियली ऐलान नहीं किया गया है.
Tags: Bollywood news, Entertainment news., Nana patekar
FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 13:16 IST