Rajasthan
When the husband returned from work, he found the wife and her lover in a suspicious condition in the bedroom, both of whom attacked the husband. | पत्नी अपने प्रेमी और उसकी पत्नी के संग थी बैडरूम में, उस रोज काम से जल्दी लौट आया पति, फिर जो हुआ उस पर किसी को यकीन नहीं हुआ

जयपुरPublished: Sep 29, 2023 02:17:48 pm
Jaipur News : राजेन्द्र ने कमरे में जाते ही पत्नी को इस हालत में देखा तो हंगामा शुरू कर दिया।
demo
Jaipur News: जयपुर शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जयपुर की कालवाड़ थाना पुलिस ने दो महिलाओं और एक पुरुष के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है। मारपीट समेत अन्य गंभीर धाराओं में एक महिला के पति ने ही यह केस दर्ज कराया है। अब पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दरअसल कालवाड़ इलाके में रहने वाले प्रोपर्टी डीलर राजेन्द्र कुमार ने यह केस दर्ज कराया है।