महाशिवरात्रि पर नॉनवेज? दिल्ली की साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में बवाल, पुलिस पहुंची तो…

Last Updated:February 26, 2025, 23:42 IST
SAU Delhi News: दिल्ली स्थित साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में महाशिवरात्रि के मौके पर कैंटीन में नॉनवेज परोसे जाने पर बवाल हो गया. पुलिस के मुताबिक, दो गुटों में विवाद हुआ.
दिल्ली की साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में भिड़े स्टूडेंट्स.
हाइलाइट्स
महाशिवरात्रि पर नॉनवेज परोसे जाने पर SAU में बवाल.दो गुटों में विवाद के बाद पुलिस पहुंची.पुलिस जांच जारी, अभी तक कोई शिकायत नहीं.
नई दिल्ली: South Asian University (SAU) में एक लड़की की पिटाई का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, यह घटना आज (26 फरवरी) की ही है. बताया जा रहा है कि महाशिवरात्रि पर कैंटीन में नॉनवेज खाने को लेकर दो गुटों में बहस हुई, जो बाद में हिंसक झगड़े में बदल गई. पीड़ित छात्रा ने PCR कॉल कर पुलिस को सूचना दी. फिलहाल छात्रा का मेडिकल कराया जा रहा है और मामले की जांच जारी है.
SFI का आरोप – ABVP ने किया हमला
Students’ Federation of India (SFI) का आरोप है कि ABVP ने छात्रों पर हमला किया क्योंकि उन्होंने “उनकी तानाशाही मांग” नहीं मानी. SFI के अनुसार, “ABVP के लोगों ने मांग रखी थी कि महाशिवरात्रि के दिन यूनिवर्सिटी के मेस में नॉन-वेज सर्व न किया जाए.” जब यह मांग नहीं मानी गई तो ABVP के कार्यकर्ताओं ने छात्रों पर हमला कर दिया. वीडियो में महिलाओं के बाल खींचते और छात्रों को घसीटते हुए ABVP कार्यकर्ता दिख रहे हैं. SFI ने यह भी आरोप लगाया कि ABVP ने मेस के स्टाफ पर भी हमला किया, क्योंकि उन्होंने नॉन-वेज फूड सर्व किया था.
ABVP attacks women students in SAU!
Showing their cowardice, anti-women attitude and sheer hooliganism ABVP attacked women students in SAU. We condemn the ABVP’s actions in the most fierce terms and extend solidarity to the courageous students of SAU.#sfi #sfidelhi #sau pic.twitter.com/mWH5VIs846
— SFI Delhi (@SfiDelhi) February 26, 2025