पाली में बाइक चोर का खौफनाक खेल; जंगल में छुपाकर रखी 5 चोरी की बाइक, पुलिस ने खोला राज!

Last Updated:February 26, 2025, 15:06 IST
पाली पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया, तो उससे 5 बाइक को बरामद किया. जो बाइक चोर ने जंगल की झाडियों में छिपाकर रखा था. जंगल की झाडियों में इस तरह बाइक छुपाकर पुलिस को चकमा देने का काम चोर करता था.X
अचानक झाड़ियों में मिली बाइक
हाइलाइट्स
पाली पुलिस ने बाइक चोर को गिरफ्तार किया.जंगल में छुपाई गई 5 चोरी की बाइक बरामद.आरोपी ने पाली और अन्य क्षेत्रों से बाइक चोरी कबूली.
पाली:- कहते हैं कि पुलिस के हाथ बड़े लम्बे होते हैं. अपराधी कहीं पर क्यों न छिपा हो, पुलिस ढूंढ ही निकालती है. यह कहावत उस वक्त सच होती दिखी, जब कुछ बाइक चोरों ने पाली में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर लोगों को परेशान कर दिया और लोग अपनी बाइक ढूंढते रहे, मगर उनको नहीं मिली. मगर पाली पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया, तो उससे 5 बाइक को बरामद किया. जो बाइक चोर ने जंगल की झाडियों में छिपाकर रखा था. जंगल की झाडियों में इस तरह बाइक छुपाकर पुलिस को चकमा देने का काम चोर करता था. मगर पुलिस भी कहा चकमे में आने वाली थी, तुरंत प्रभाव से चोर को पकड़ा और लोगों को उनकी बाइक दिलवाने का काम किया.
इस तरह पहुंची बाइक चोर तक पुलिसपाली में पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उससे चोरी की 5 बाइक भी बरामद की. जांच में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी बाइक चोरी, लूट के मुकदमे दर्ज हैं. सीओ सिटी उषा यादव की मानें, तो पाली के नया हाउसिंग बोर्ड निवासी अमित ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसमें बताया कि 17 फरवरी को उसने बाइक अपने घर के बाहर खड़ी की थी. लेकिन 18 फरवरी की सुबह बाइक गायब मिली. आसपास ढूंढा, लेकिन बाइक नहीं मिली. पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मामले में शक के आधार पर पाली के सूरजपोल जटियों का बास हाल भास्कर विहार खैरवा रोड हरीश नवल को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. पूछताछ में बाइक चोरी करना स्वीकार किया.
ये भी पढ़ें:- अचानक पार्षद के घर के बाहर मचने लगा हल्ला-गुल्ला, बाहर निकलकर देखा ऐसा नजारा, तुरंत पुलिस को लगाया फोन
झाड़ियों में छुपाकर रखी चोरी की बाइकऔद्योगिक थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपुरोहित ने कहा कि आरोपी ने हाउसिंग बोर्ड खाटू श्याम मंदिर से आगे की तरफ जाने वाले रास्ते पर जंगल में झाड़ियों में चोरी की चार बाइक छुपा रखी थी. उसकी निशानदेही पर चोरी की बाइक भी बरामद की. आरोपी ने पाली, रोहट सहित अन्य क्षेत्रों से बाइक चोरी करना स्वीकार किया. पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर रही है.
First Published :
February 26, 2025, 15:06 IST
homerajasthan
जंगल की झाड़ियों में छिपा रखी थी इतनी बाइक, अचानक पहुंच गई पुलिस और फिर