कब शुरू होगी ‘एनिमल पार्क’ की शूटिंग? तृप्ति डिमरी ने दिया जवाब, कहा- ‘फिल्म जरूर बनेगी, लेकिन…’
नई दिल्ली. पिछले साल रिलीज हुई रणबीर कपूर की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘एनिमल’ चर्चा में रही. इस मूवी में तृप्ति डिमरी ने कैमियो किया था, लेकिन रणबीर के साथ उनकी केमिस्ट्री छा गई थी. ‘एनिमल’ ने कमाई करने के मामले में भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. अब फैंस बेसब्री से इस फिल्म के सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच तृप्ति डिमरी ने ‘एनिमल पार्क’ को लेकर बात की.
Variety के साथ इंटरव्यू के दौरान तृप्ति डिमरी ने बताया कि उन्हें फिलहाल ‘एनिमल पार्क’ के शूटिंग शेड्यूल की कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा, ‘सच कहूं तो ऑडियंस की तरह मुझे भी इसकी जानकारी नहीं है. मुझे नहीं पता कि फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी और कहानी क्या होगी. मुझे सिर्फ इतना पता है कि ये फिल्म बनने वाली है, लेकिन कब बनेगी, ये बिल्कुल भी पता नहीं.’
फिल्म की आलोचना पर क्या बोलीं तृप्ति डिमरी?तृप्ति डिमरी ने ‘एनिमल’ को मिले निगेटिव रिस्पॉन्स पर भी बात की. उन्होंने कहा, ‘यह एक शानदार अनुभव था. हां, इसकी खूब आलोचना भी हुई, लेकिन मुझे लगता है कि यह इंडस्ट्री का अहम हिस्सा है और हर एक्टर को इससे गुजरना पड़ता है’. तृप्ति डिमरी ने कहा कि उनका काम ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस तक पहुंचा है और ‘एनिमल’ के बाद उनके दूसरे कामों को देखा जा रहा है.