Tech

₹7,000 से कम दाम में फिर कहां मिलेगी ऐसी ‘बाहुबली’ वाशिंग मशीन, सबसे ज़्यादा होती हैं इनकी बिक्री – Best washing machine under 7000 rupees comes with 5 star rating collar scrubber sava electricity

सर्दी के मौसम में हाथ से कपड़े धोना किसी सजा से कम नहीं होता है. ठंड के मौसम में ठंडे पानी में हाथ डालने के बारे में सोचने भर से ही खौफ होता है. ऐसे में अगर वाशिंग मशीन हो तो बहुत राहत रहती है. कुछ लोग तो वाशिंग मशीन सिर्फ इसलिए नहीं खरीदते हैं क्योंकि वह सोचते हैं ये बहुत महंगी आती हैं. लेकिन हम आपको ऐसी डील के बारे में बता रहे हैं जिससे आप सस्ते दाम पर वाशिंग मशीन घर ला सकते हैं.

दरअसल फ्लिपकार्ट पर बिग बचत धमाल सेल चल रही है. सेल में मोबाइल फोन, एसेसरीज़, अप्लायंस को भी काफी कम दाम पर उपलब्ध कराया जा रहा है. ऐसे में बात करें वाशिंग मशीन की तो ग्राहक यहां से बेहद दाम में खरीदारी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-फोन पर क्यों नहीं लगाना चाहिए कवर? सालों से चलाने वाले भी नहीं जानते नुकसान, पता चला तो निकाल फेकेंगे

LG 7kg 5 स्टार रेटिंग वाली इस सेमी ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन को 19% की छूट के बाद 11,490 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसकी असल कीमत 14,190 रुपये है. इस वाशिंग मशीन में 1350 rpm मैक्स स्पीड के साथ आता है. इसे 5 स्टार की रेटिंग मिलती है. बताया गया है कि इसमें विंड जेट ड्राय फीचर, कॉलर स्क्रबर मिलता है.

फोटो: Flipkart

Voltas Beko 9kg वाशिंग मशीन को ग्राहक फ्लिपकार्ट से 46% के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं.  इस वाशिंग मशीन में 1350rpm मैक्स स्पीड मिलती है और खास बात ये है कि ये 5 स्टार रेटिंग के साथ आती है, जिसका मतलब साफ है कि इससे  बिजली की काफी बचत होगी. ये वाटरप्रूफ है और IPX4 प्रोटेक्शन के साथ आती है. इसमें सॉफ्ट क्लोजिंग दरवाजे मिलते हैं.

ये भी पढ़ें- गीज़र के साथ नहीं लगाई ये एक चीज़ तो तहत-नहस हो सकती है मशीन, जान को भी रहता है खतरा!

Realme TechLife 8.5kg 5 स्टार रेटिंग के साथ आती है, और खास बात ये है कि सेमी टॉप लोड वाशिंग मशीन ग्राहकों को काफी सस्ते में मिल रही हैं. सेल पेज से मिली जानकारी के मुताबिक इस वाशिंग मशीन को फ्लिपकार्ट से 47% की छूट पर खरीदा जा सकता है. डिस्काउंट के बाद इसे 18,990 रुपये के बजाए 9,890 रुपये में घर लाया जा सकता है.

InnoQ 6.5 kg टर्बो वाश टेक्नोलॉजी के साथ आती है. इसमें मैजिक फिल्टर दिया गया है. इस वाशिंग मशीन को ग्राहक 54% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. इस वाशिंग मशीन में 1500rpm स्पीड मिलती है.

Tags: Discount Sale, Tech news, Tech news hindi

FIRST PUBLISHED : January 8, 2024, 04:04 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj