‘चाहे हिंदू-मुस्लिम हो या सिख…’ होली में पति पर विवाद के बाद स्वरा भास्कर ने बेटी पर तोड़ी चुप्पी- ‘कुछ नहीं छुपाऊंगी’

Last Updated:March 16, 2025, 16:58 IST
Swara Bhasker on Inter Religion Marriage: स्वरा भास्कर ने बेटी राबिया के साथ होली खेली, लेकिन उनके पति फहाद अहमद इससे दूर रहे. लोगों ने उन्हें ट्रोल किया, तो स्वरा भास्कर ने करारा जवाब दिया. इस बीच, एक्ट्रेस ने…और पढ़ें
स्वरा भास्कर बेबाक बयानों के लिए मशहूर हैं.
हाइलाइट्स
स्वरा भास्कर ने बेटी राबिया के साथ होली खेली थी.फहाद अहमद रमजान के रोजे के कारण होली से दूर रहे.स्वरा ने बेटी को सभी धर्मों की परंपराओं से परिचित कराने की बात कही.
नई दिल्ली: स्वरा भास्कर के सुर लोगों को भाजपा विरोधी ही लगे. वे फहाद अहमद से शादी के बाद और भी मुखर हो गईं. उन्होंने विरोध की खास परवाह किए बिना हर एक गरम मुद्दे पर बेबाक बयान दिए. होली पर जब बेटी राबिया और पति के साथ उनकी फोटो सामने आई, तो लोगों ने फहाद को होली न खेलने पर ट्रोल कर दिया. फहाद के होली न खेलने की वजह रमजान पर उनका रोजा रखना था, पर स्वरा भास्कर भड़क गईं. उन्होंने लोगों को बेवजह ट्रोल करने पर करारा जवाब दिया. अब उन्होंने बेटी राबिया की परवरिश के बारे में अपना बेबाक और क्रांतिकारी नजरिया बयां किया है.
स्वरा भास्कर की फिल्में हों या निजी जिंदगी या फिर राजनीति में कुछ कहना हो, उन्होंने बेधड़क होकर अपनी राय जाहिर की. एक्ट्रेस ने अब ‘स्क्रीन द सुविर सरन शो’ में मुस्लिम से शादी और बेटी राबिया की परवरिश पर राय जाहिर की. एक्ट्रेस भले एक मुस्लिम परिवार की बहू हैं, लेकिन वे अपनी बेटी की परवरिश अलग-अलग कल्चर और धर्मों की परंपराओं के अनुसार करना चाहती हैं.
स्वरा ने 2023 की शुरुआत में फहाद अहमद से शादी कर ली थी. फहाद समाजवादी पार्टी के नेता हैं. दोनों ने कोर्ट मैरिज की और फिर हिंदू-मुस्लिम दोनों रीति-रिवाजों से शादी मनाई. सितंबर 2023 में उनकी बेटी राबिया राम अहमद का जन्म हुआ. राबिया नाम सूफी संत राबिया बसरी से प्रेरित है और राम स्वरा की हिंदू परंपराओं को दर्शाता है.
सभी धर्मों की रस्में निभाना चाहती हैं स्वरास्वरा ने बताया कि वो राबिया को सभी धर्मों के बारे में बताएंगी. वे कहती हैं, ‘मैं कुछ नहीं छुपाऊंगी. राबिया के जन्म के बाद मैंने फहाद से कहा था कि चाहे हिंदू-मुस्लिम हो या सिख-ईसाई, हम सभी धर्मों की रस्में निभाएंगे. जो भी उसे सुरक्षित रखे, हम सब करेंगे.’ फहाद ने भी कहा कि वो चाहते हैं कि उनकी बेटी को हर तरफ से प्यार और आशीर्वाद मिले.
रामायण-महाभारत की कहानियां सुनती थीं स्वरास्वरा को याद है कि कैसे उनके पिता उन्हें रामायण और महाभारत की कहानियां सुनाते थे. कहानी के रोमांचक हिस्से में आकर वो रुक जाते और कहते कि पहले खाना खा लो, फिर कहानी आगे सुनाऊंगा. स्वरा को लगता है कि ये परंपराओं से जुड़ने का अच्छा तरीका था. आज जब राबिया बीमार होती है तो स्वरा, फहाद से प्रार्थना करने को कहती हैं. उन्हें लगता है कि इन रस्मों में एक अलग ही सुकून है. काम की बात करें तो स्वरा फिल्मों में व्यस्त हैं. वे ‘जहान चार यार’ और ‘मिमांसा’ के बाद ‘मिसेज फलानी’ में नजर आएंगी.
First Published :
March 16, 2025, 16:58 IST
homeentertainment
‘चाहे हिंदू-मुस्लिम हो या..’ पति पर विवाद के बाद स्वरा ने बेटी पर तोड़ी चुप्पी