राजस्थान में आधा दर्जन और सांसदों के टिकटों पर मंडरा रहा खतरा, धड़कनें बढ़ीं, जानें कौन-कौन हैं शामिल

जयपुर. लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से बुधवार को जारी की गई दूसरी लिस्ट में राजस्थान का कोई प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है. इससे दावेदारों की दिलों की धड़कनें बढ़ गई हैं. राजस्थान में बीजेपी ने कुल 25 सीटों में से अभी केवल 15 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं. अभी 10 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होना बाकी है. बताया जा रहा है कि इन 10 सीटों में से आधा दर्जन वर्तमान सांसदों के टिकट पर संकट मंडरा रहा है.
इन वर्तमान सांसदों की जगह नए चेहरों को मौका देने पर मंथन किया जा रहा है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक इनमें से कुछ सांसदों को तो पार्टी ने साफ-साफ इशारा तक कर दिया है कि उन्हें इस बार उम्मीदवार नहीं बनाया जायेगा. उसके बाद उन सांसदों के चेहरे पर मायूसी अभी से झलकने लगी है. इन 10 सीटों में से दो सीटें ढूंढाण इलाके की है तो दो पूर्वी राजस्थान की है. वहीं शेखावाटी और पश्चिमी राजस्थान की भी एक-एक सीट इस श्रेणी में शामिल हैं.
सांसद बोले पार्टी का जो भी फैसला होगा उसे मानेंगे
हालांकि ढूंढाड़ इलाके के दोनों सांसद लगातार दस-दस साल से लगातार सांसद हैं. वे जीत की हैट्रिक लगाने के लिए तीसरी बार भी टिकट की उम्मीद लगाए बैठे हैं लेकिन उनकी टिकटों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. इनमें एक सांसद ने पड़ोसी राज्य हरियाणा से आकर राजस्थान से संसद तक सफर पूरा किया है तो दूसरे बेहद लोप्रोफाइल लीडर हैं. ये सांसद जिला प्रमुख भी रह चुके हैं और दोनों बार लोकसभा के चुनाव रिकॉर्ड मतों से जीते हैं. लेकिन फिर भी इस बार उनकी टिकट पर संशय है. वहीं एक सांसद तो खुद ही कह रहे हैं कि पार्टी टिकट काट सकती है. लेकिन पार्टी का जो भी फैसला होगा उसे मानेंगे.
बीजेपी ने पहली सूची में पांच वर्तमान सांसदों का टिकट काट दिया
बीजेपी ने राजस्थान की अपनी पहली सूची में पांच वर्तमान सांसदों का टिकट काट दिया था. इनमें भरतपुर, जालोर-सिरोही, चूरू और उदयपुर के अलावा डूंगरपुर-बांसवाड़ा लोकसभा सीटों से नए चेहरों को मौका दिया गया है. इनमें नागौर और डूंगरपुर-बांसवाड़ा में तो कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए नेताओं को मौका दिया गया है. पहली सूची में हुए भारी भरकम बदलाव का दौर राजस्थान की दूसरी सूची में भी बरकरार रहने की पूरी संभावना है. इनमें दो ऐसे सांसद भी हैं जो हाल ही में विधानसभा चुनाव हार चुके हैं.
कई सांसदों ने रामलला के दरबार तक में लगाई हाजरी
बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव हारे सांसदों को पार्टी फिर से चुनाव मैदान में उतारने के कतई मूड में नहीं है. मजबूरी अलग बात हो सकती है. ये सांसद टिकट बचाने के लिए रामलला के दरबार तक हाजरी लगा आये हैं. उन्हें उम्मीद है रामजी का आशीर्वाद जरुर मिलेगा. वहीं बीजेपी के कई विधायक दावा कर रहे हैं कि पार्टी का जो भी कार्यकर्ता या नेता टिकट लेकर मैदान में आयेगा वो चुनाव जीतेगा.
.
Tags: Jaipur news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 14, 2024, 22:01 IST