World

इब्राहिम रईसी किस हेलिकॉप्टर में थे सवार, कितने लोगों की थी कैपेसिटी, अमेरिका का क्या है कनेक्शन?

तेहरान/नई दिल्ली: पूरी दुनिया में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को ले जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. रविवार को हेलिकॉप्टर क्रैश के बाद ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की अभी तक कोई खबर नहीं है. वह कहां हैं और कैसे हैं, इसे लेकर अब तक कोई पुष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है. हालांकि, ईरानी मीडिया का दावा है कि तक अभी ईरान की सेना रईसी तक नहीं पहुंच पाई है और उनके बचने की संभावना बहुत कम है. ईरान ऑब्जर्वर का दावा है कि दुर्घटना के कई घंटे बीत चुके हैं और ऐसे में बचाव टीमों द्वारा राष्ट्रपति रईसी को मृत पाए जाने की संभावना बहुत अधिक है. फिलहाल, सर्च ऑपरेशन तेज है और जब तक रईसी का पता नहीं चल जाता, कुछ भी कहना सही नहीं है. अब सवाल उठता है कि आखिर रईसी किस हेलिकॉप्टर में सवार थे और वह किस कंपनी की थी?

अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, हेलिकॉप्टर की तस्वीरों और वीडियो से इस बात की पुष्टि होती है कि ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और उनके साथी अमेरिका मेड बेल 212 हेलिकॉप्टर पर सवार थे. बेल टेक्सट्रॉन इंक द्वारा निर्मित यह बेल 212 हेलिकॉप्टर इसके आइकॉनिक मॉडलों में से एक है, जो इसे बेल टेक्सट्रॉन के हेलिकॉप्टर लाइनअप का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाता है. यहां बताना जरूरी है कि बेल टेक्सट्रॉन इंक अमेरिकी एयरोस्पेस निर्माता है, जिसका हेडक्वार्टर टेक्सास के फोर्ट वर्थ में है. इसी कंपनी की यह बेल 212 हेलिकॉप्टर है.

अमेरिका मेड है यह हेलिकॉप्टर बेल 212ईरानियन स्टूडेंट्स न्यूज एजेंसी और अलजजीरा का दावा है कि राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी 15 सीटों वाले बेल 212 हेलिकॉप्टर में सवार थे. ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के साथ इस बेल 212 हेलिकॉप्टर पर विदेश मंत्री और अन्य अधिकारियों भी सवार थे. रविवार को यही हेलिकॉप्टर देश के उत्तर पश्चिमी हिस्से यानी अजरबैजान के पहाड़ी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. राष्ट्रपति और अन्य लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. ईरानी मीडिया एजेंसी का दावा है कि उनके पास उड़ान भरने से पहले की अमेरिका मेड हेलिकॉप्टर बेल 212 की तस्वीरें और वीडियो हैं.

Ibrahim Raisi Live: जब क्रैश का लोकेशन पता है तब इब्राहिम रईसी तक क्यों नहीं पहुंच पाई ईरानी सेना

इस हेलिकॉप्टर में कितने लोग बैठ पाते हैं?बेल 212 एक मीडियम आकार का दो इंजन वाला हेलिकॉप्टर है. इस हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल व्यापक रूप से सिविलियन, कमर्शियल और सैन्य उद्देश्यों के लिए किया जाता है. यह मीडियम साइज का हेलिकॉप्टर है और इसमें एक पायलट और 14 लोगों के बैठने की जगह होती है. इस हेलिकॉप्टर में दो ही ब्लेड होते हैं. इसलिए इसे टू ब्लेड हेलिकॉप्टर भी कहा जाता है. राष्ट्रपति रईसी, विदेश मंत्री के अलावा, इस बेल 212 में कुल कितने लोग सवार थे, इसका भी पता नहीं चल पाया है. दावा किया जा रहा है कि अजरबैजान प्रांत में इस हेलिकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग हुई है, जिसमें रईसी हादसे का शिकार हुए हैं.

क्या है बेल 212 की खायिसत और कमजोरी?बेल 212 हेलिकॉप्टर पहली बार 1960 के दशक में अस्तित्व में आया. बेल 212 हेलिकॉप्टर बेल 205 का अपग्रेड वर्जन है. जल्दी ही बेल 212 ने खुद को हेलिकॉप्टर इंडस्ट्री में खुद को स्थापित कर लिया. बेल 212 हेलिकॉप्टर पहले की तुलना में और शक्तिशाली और विश्वसनीय माना गया. यही वजह है कि परिवहन से लेकर सर्च ऑपरेशन और सैन्य अभियानों के लिए इसकी डिमांड बढ़ने लगी. हालांकि, मजबूती और विश्वसनीयता के दावों के बावजूद बेल 212 हेलिकॉप्टर दुर्भाग्य से पिछले कुछ सालों में कई अहम दुर्घटनाओं में शामिल रहा है. साल 1997 में भी बेल 212 हेलिकॉप्टर लुइसियाना के तट पर क्रैश हो गया था, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, साल 2009 में बेल 212 हेलिकॉप्टर कनाडा में क्रैश हो गया था, जिसमें 17 से 18 लोगों की मौत हो गई थी.

इब्राहिम रईसी किस हेलिकॉप्टर में थे सवार, कितने लोगों की थी कैपेसिटी, अमेरिका का क्या है कनेक्शन?

ईरानी राष्ट्रपति पर अभी क्या है लेटेस्ट अपडेट?बहरहाल, ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. वह जिंदा हैं भी या नहीं, इसे लेकर भी उहापोह की स्थिति है. इस बीच ईरानी एजेंसी रेड क्रिसेंट ने बताया कि उसने इस दुर्घटनाग्रस्त इलाके में 40 अलग-अलग बचाव दल तैनात किए हैं. ये बचावकर्मी घने कोहरे सहित मुश्किल हालात में उस हेलिकॉप्टर की तलाश कर रहे हैं, जो ईरान के राष्ट्रपति और विदेश मंत्री सहित कई लोगों को ले जा रहा था. बताया जाता है कि पूर्वी अजरबैजान में जिस जगह पर बेल 212 हेलिकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग हुई है, वह पहाड़ी इलाका है, जहां घना कोहरा है और मौसम खराब है. इसी वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Tags: Helicopter crash, Iran, World news

FIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 08:05 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj