World
कौन सा है वो भारत का पड़ोसी मुल्क, जहां रहते हैं मुस्लिम, पर नहीं एक भी मस्जिद

Not a Single Mosque in Bhutan: भारत में सभी लोगों को अपने धर्म को मानने और उसके अनुसार इबादत करने की स्वतंत्रता मिली हुई है. दुनिया के ज्यादातर देशों में ऐसा ही है. इसीलिए ज्यादातर देशों में हर धर्म के मानने वाले अपने पूजास्थल या इबादतगाह बनाते हैं. लेकिन भारत का एक पड़ोसी देश है भूटान, जहां इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग तो बड़ी तादाद में हैं. लेकिन भूटान में मुस्लिमों को अपना इबादतगाह या मस्जिद बनाने की अनुमति नहीं है.