which Six places deep connection Adi Shankaracharya ten important fact | देशभर के छह स्थान जहां से है आदि शंकराचार्य का गहरा नाता, जानें दस बड़ी बातें

भोपालPublished: Sep 20, 2023 10:11:36 pm
Adi Shankaracharya: अद्वैत वेदांत दर्शन को ठोस आधार देने वाले और हिंदू धर्म के चार पीठों के संस्थापक आदि शंकराचार्य को कौन नहीं जानता, जिसे स्मार्त मत के अनुयायी भगवान शंकर का अवतार भी मानते हैं। इन जगतगुरु आदि शंकराचार्य की स्मृति में मध्य प्रदेश सरकार ने द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से ओमकारेश्वर के पास उनकी प्रतिमा का अनावरण 21 सितंबर को करने वाली है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी शामिल होने की संभावना है। एमपी सरकार यहां अद्वैतलोक भी बनवाने जा रही है। बहरहाल आइये उन छह स्थानों को जानते हैं जिनसे आदि शंकराचार्य का गहरा नाता है, साथ ही जानते हैं आदि शंकराचार्य से जुड़ी दस बातें..
आदि शंकराचार्य स्टैच्यू ओमकारेश्वर
आदि शंकराचार्य से जुड़े छह प्रमुख स्थान
1. कालड़ी (केरल): आदि शंकराचार्य का जन्म 507-508 ई. पू. केरल में कालड़ी (काषल) नाम के गांव में हुआ था। इनके पिता का नाम शिवगुरु और माता का नाम अयंबा था। शिवजी की आराधना के फलस्वरूप पुत्र प्राप्ति के कारण इनके पिता ने इनका नाम शंकर रखा था।