बोर्ड की कॉपी चेक करते-करते बोर हो गए गुरुजी, बच्चों से ही करवा दी चेकिंग, अब मिली ऐसी सजा

Last Updated:April 11, 2025, 16:29 IST
अलवर में एक सरकारी स्कूल में चल रहे दसवीं के पेपर्स की चेकिंग स्टूडेंट्स से करवाए जाने का मामला सामने आया है. इसकी फोटोज जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर की गई, ये वायरल हो गई.
सोशल मीडिया पर तस्वीर आने से खुला राज (इमेज- फाइल फोटो)
राजस्थान में दसवीं की परीक्षाएं खत्म हो गई हैं. इसी के साथ अब पेपर्स की चेकिंग शुरू हो गई है. इसके लिए कई चेकिंग सेंटर्स बनाए गए हैं. इस बीच अलवर के रेलवे स्टेशन स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पेपर चेकिंग के दौरान गड़बड़ी का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों से पता चला कि यहां विद्यार्थियों की कॉपियां खुद स्टूडेंट ही जांच रहे हैं. जैसे ही ये सूचना शिक्षा विभाग को मिली, हड़कंप मच गया.
वायरल हो रही तस्वीरों में दसवीं के पेपर्स डीएलएड इंटर्नशिप के स्टूडेंट्स चेक करते नजर आए. उन्होंने ऐसा करते हुए अपनी तस्वीरें ली थी और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था. इसी के कारण ये बात सामने आ पाई. शिक्षा विभाग को भी इसकी भनक पड़ गई, जिसके बाद स्कूल के प्रिंसिपल मनीराम गुर्जर से इसे लेकर पूरी रिपोर्ट मंगवाई गई. जांच में जिस टीचर का नाम सामने आया, उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जा रही है.
टीचर को नहीं था चेकिंग का मनजांच में सामने आया कि इन कॉपियों को चेक करने की जिम्मेदारी गणित के टीचर ओमप्रकाश सैनी की थी. लेकिन उसने खुद चेक ना करने की जगह विद्यार्थियों से इसकी जांच करवा दी. एक्शन लेते हुए डीईओ ने अभी तक जांची गई कॉपियों को अलग और बिना जांची कॉपियों को अलग से वापस भेजने का ऑर्डर दे दिया है. शिक्षक को चार सौ कॉपियां आवंटित की गई थी.
घर से भी कर सकते थे चेकबोर्ड की इन उत्तर पुस्तिकाओं की चेकिंग के लिए जहां कई सेंटर्स बनाए गए हैं, वहीं एक्स्ट्रा कॉपीज घर पर भी चेक करने की अनुमति है. लेकिन सैनी ने खुद चेक करने की जगह इसे बच्चों से चेक करवाया. इस घटना को लेकर अलवर के कार्यवाहक जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उनके संज्ञान में ये मामला आया था. इसके बाद स्कूल के प्रिंसिपल से इसकी जानकारी ली गई. अब टीचर को डिबार कर दिया गया है और सारी कॉपियां वापस केंद्र पर जमा करने को कहा गया है.
First Published :
April 11, 2025, 16:29 IST
homerajasthan
बोर्ड की कॉपी चेक करते-करते बोर हो गए गुरुजी, बच्चों से ही करवा दी चेकिंग