गाय को खूंटे से बांधते समय रस्सी में उलझी महिला, गले में लग गया फंदा! 7 दिन तक झूलती रही जिंदगी और मौत के बीच

कोटा. .कोटा जिले में एक महिला की मौत का अजीब मामला सामने आया है. यहां एक महिला गाय को बांधते समय अचानक गिर पड़ी. इससे गाय बांधने वाली रस्सी उसके गले में लिपट गई और उसके फंदा लग गया. हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां वह सात दिन तक जिंदगी और मौत के बीच झूलती रही. आखिकार उसकी मौत हो गई. महिला की अजीब तरीके से हुई मौत के बाद परिजनों ने किसी साजिश की आशंका जताई है.
महिला की मौत का यह अजीब मामला कोटा जिले के सिमलिया थाना इलाके में सामने आया है. हादसे की शिकार हुई महिला का नाम संतोष एरवाल (30) है. वह भंवरा गांव की रहने वाली थी. उसके पांच और डेढ़ साल के दो बच्चे हैं. मृतका के पिता ने इस मामले में साजिश की आशंका जताते हुए पूरे मामले की जांच की मांग उठाई है. संतोष के पिता का कहना है कि उसका पति और जेठानी से विवाद हुआ था.
1 दिसंबर की शाम को हुआ था हादसासंतोष के पति ने बताया कि उसकी पत्नी 1 दिसंबर को शाम को घर में गाय को बांध रही थी. उसी दौरान संतोष अचानक गाय की रस्सी में उलझ गई और वह उसके गले से लिपट गई. इससे उसका दम घुट गया. उसके चीखने चिल्लाने पर परिजन मौके पर पहुंचे. वे उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए कोटा के एमबीएस अस्पताल लेकर गए. करीब एक सप्ताह तक वह अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूलती रही.
संतोष ने रविवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दियाइलाज के दौरान रविवार को इमरजेंसी वार्ड में उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया है. संतोष के पिता का कहना है कि गाय की रस्सी से फंसकर बेटी की मौत नहीं हो सकती है. इसमें किसी साजिश की बू आ रही है. पति और जेठानी से विवाद के बाद कई तरह की शंकाएं हैं. लिहाजा मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. संतोष की मौत का सच सामने आना चाहिए. फिलहाल सिमलिया थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
FIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 09:02 IST