white horse worth Rs 25 lakh reached nagaur cattle fair, spending two and a half thousand rupees per day – News18 हिंदी
कृष्ण कुमार/नागौर:- जब भी घोड़े का जिक्र होता है, तो मारवाड़ी नस्ल के घोड़े का नाम जरुर आता है. लेकिन कई ऐसे भी घोड़े होते हैं, जो मारवाड़ी नस्ल के नहीं होते, लेकिन उनका शरीर, आकार और रंग उसकी कीमत को लाखों व करोड़ों में कर देता है. ऐसा ही एक घोड़ा नागौर के श्री रामदेव पशु मेला मे आया हुआ है, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. यह घोड़ा मेले की शान को बढ़ा रहा है. हालांकि ये घोड़ा मारवाड़ी नस्ल का नहीं है, बल्कि इसे नूगरा या बोहर नस्ल का घोड़ा बताया जा रहा है.
जानिए माखन के बारे में
दरअसल पशुपालक शंकर सिंंह सिसोदिया बताते है कि इस घोड़े के पालन का काम वो 40 सालों से करते आ रहे है. माखन घोड़े को खरीदकर लाया गया है. इसकी विशेषता यह है कि यह घोड़ा पूरी तरह से सफेद घोड़ा है और इसके रंग के कारण इसकी मांग बढ़ रही है. सफेद रंग के घोड़े हमेशा डिमांड मे बने रहते हैं. वहीं इसके हाइट की बात करें, तो यह घोड़ा 64 सेमी. का है. वही नूगरा नस्ल का होने के कारण इसकी कीमत 25 लाख रखी हुई है . ब्रिड के हिसाब से इसकी मांग बनी रहती है.
नोट:- हॉस्टल से टेस्ट देने निकला था 16 साल का छात्र, 9 दिन बाद दर्दनाक स्थिति में मिला शव, सामने आई ये वजह
खान-पान और देख-रेख में इतना लगता है खर्च
घोड़े की देख-रेख करने वाले अब्दुल सतार बताते हैं कि इसकी खान-पान व देख-रेख मे प्रतिदिन ढ़ाई हजार रुपये का खर्च आ जाता है. वहीं इसकी डाइट की बात करें, तो इस घोड़े को तिल का तेल, तिल, बाजरी का दलिया, ज्वार की चारा, चना इत्यादि खिलाते हैं.
अब्दुल सतार बताते हैं कि नूगरा नस्ल का घोड़ा होने के कारण इसके एक क्रॉस ब्रिडिंग के लिए 11 हजार रुपए चार्ज करते है. वही यहां पर क्रॉस ब्रिडिंग के लिए श्रीगंगानगर ,जयपुर व बीकानेर तथा नागौर सहित कई जिलों से आते है. यदि आप माखन को खरीदना चाहते है, तो शंकर सिंह सिसोदिया से 9983625787 पर संपर्क कर सकते हैं.
.
Tags: Horse, Local18, Nagaur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : February 20, 2024, 14:59 IST