IAS Story : कौन है वह कलेक्टर, घर जाने की छुट्टी, घूमने चले गए कश्मीर

Last Updated:April 14, 2025, 16:53 IST
IAS Story : राजस्थान के एक कलेक्टर साहब नीलाभ सक्सेना घर जाने की छुट्ठी लेकर कश्मीर घूमने चले गए. इसके बाद प्रदेश के मुख्य सचिव ने उनकी जमकर क्लास ली. अब कलेक्टर साहब पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की तलवार लटक रही …और पढ़ें
IAS Story : नीलाभ सक्सेना 2015 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.
हाइलाइट्स
नीलाभ सक्सेना कश्मीर घूमने गए, मुख्य सचिव ने क्लास ली.नीलाभ पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की तलवार लटकी.नीलाभ सक्सेना 2015 बैच के IAS अधिकारी हैं.
IAS Story : राजस्थान के एक कलेक्टर साहब आजकल सुर्खियों में हैं. घर जाने की छुट्टी लेकर कश्मीर की ठंडी वादियों में मौज-मस्ती करने जाने वाले करौली जिले के कलेक्टर IAS नीलाभ सक्सेना हैं. इस पर प्रदेश के मुख्य सचिव सुधांश पंत ने उनकी जमकर क्लास ली.
राजस्थान के करौली जिले के कलेक्टर बैच के IAS अधिकारी हैं. उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा 2014 परीक्षा 12वीं रैंक से पास की थी. करौली से पहले राजसमंद जिले का कलेक्टर रहते हुए उन्हें अपने काम को लेकर काफी सराहना मिली थी. करौली जिले में उनका तबादला साल 2024 में हुआ था.
एमटेक की पढ़ाई छोड़कर IAS बने थे नीलाभ
झूठ बोलकर कश्मीर जाने वाले नीलाभ सक्सेना के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है. यह एक घटना उनके सराहनीय करियर रिकॉर्ड को धूमिल कर सकती है. नीलाभ का अब तक का सफर काफी शानदार रहा है. वह स्कूल से ही एक होनहार छात्र थे. उन्होंने लखनऊ में 10वीं और 12वीं कक्षा 92% अंकों से पास की थी. इसके बाद MNNIT इलाहाबाद इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीटेक किया. इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद नीलाभ ने बेंगलुरु स्थित एक कंपनी में दो साल काम किया. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करने और आयकर सेवा में शामिल होने से पहले उन्होंने भारतीय रेलवे में शामिल होने के लिए अपनी एमटेक की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी.
दो बार पास की है यूपीएससी
आईएएस बनने से पहले नीलाभ सक्सेना का चयन असिस्टेंट कमिश्नर (इनकम टैक्स) पद पर हुआ था. उन्होंने यूपीएसससी 2011 में 173 रैंक हासिल की थी. इस तरह उन्होंने दो बार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास की है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 14, 2025, 16:53 IST
homecareer
कौन है वह कलेक्टर, घर जाने की छुट्टी, घूमने चले गए कश्मीर