कौन हैं कबीर बहिया? एयरपोर्ट पर कृति सेनन संग हुए स्पॉट, पोज देने से किया इनकार
नई दिल्ली: कृति सेनन ने फिल्म ‘दो पत्ती’ से प्रोड्यूसर के तौर पर अच्छी शुरुआत की है. फिल्म को अच्छा रिएक्शन मिल रहा है. इस बीच, बॉलीवुड एक्ट्रेस रविवार 3 नवंबर को मुंबई हवाई अड्डे पर अपने रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड कबीर बहिया के साथ दिखीं. बता दें कि कबीर ब्रिटेन के रहने वाले हैं. दोनों ने फोटोग्राफर्स के सामने साथ में पोज देने से परहेज किया. कृति ने अकेले ही फोटो खिंचवाई.
पैपराजी द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में कबीर एयरपोर्ट पर दिख रहे हैं और उनके पीछे कृति हैं. दिलचस्प बात यह है कि जब वे एक सीक्रेट डेस्टिनेशन के लिए रवाना हुए, तो दोनों ने काले रंग की ड्रेस पहन रखी थी. कबीर ब्रिटेन में मौजूद ट्रैवल एजेंसी के मालिक कुलजिंदर बहिया के बेटे हैं और वर्ल्डवाइड एविएशन एंड टूरिज्म के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं.
काफी पढ़े-लिखे हैं कबीर बहियाकबीर बहिया ने रीजेंट यूनिवर्सिटी लंदन से बिजनेस, मैनेजमेंट, मार्केटिंग एंड सर्विसेज में पढ़ाई की है. कृति की बात करें, तो वे ‘दो पत्ती’ में डबल रोल निभा रही हैं. इसे ‘मनमर्जियां’ फेम कनिका ढिल्लन ने लिखा है. यह फिल्म घरेलू हिंसा के विषय पर बनी है. गौरतलब है कि एक्ट्रेस ने इस साल जुलाई में मुंबई के अलीबाग में 2000 वर्ग फुट का प्लॉट खरीदा था. यह जमीन एक बेहतरीन जगह पर स्थित है और मांडवा जेट्टी से 20 मिनट से भी कम की दूरी पर है.