कौन है कालू, जिसको ढूंढ रही है पुलिस, जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट से है कनेक्शन, एक लाश है, उसी को…
जयपुरः राजस्थान की राजधानी जयपुर में हुए LPG टैंकर ब्लास्ट में अब तक एक शव की पहचान नहीं हो पाई. एलपीजी टैंकर का ड्राइवर तो जिंदा मिला, लेकिन एक अधजले शव की पहचान नहीं हो पाई. हादसे की चपेट में आई उदयपुर की बस का हेल्पर लापता है. पुलिस को अंदेशा है कि वह अधजला शव हेल्पर कालू का है. हालांकि शव इस कदर जला हुआ है कि उसकी पहचान कर पाना मुश्किल साबित हो रहा है. घटना में अब तक कुल 13 मौंते हो चुकी हैं. लगभग 27 लोग अब तक हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं.
दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक, जयपुर (वेस्ट) के एसपी अमित कुमार ने बताया कि हादसे में एक मृतक को छोड़कर सभी की पहचान हो चुकी है. उदयपुर की लेकसिटी ट्रैवल्स की बस के खलासी कालूराम जाटिया का पता नहीं चला है. चित्तौड़ में उनके शंभूपुरा स्थित घर पर टीम भेजी गई. वहां उनके परिजन नहीं मिले. उनके पिता काफी समय पहले डबोक एयरपोर्ट पर चौकीदारी का काम करते थे. वहां भी टीम भेजकर परिजनों की जानकारी जुटाई गई, लेकिन पता नहीं चला. परिजनों के मिलने के बाद उनका और शव के डीएनए का मिलान कराया जाएगा. इसी के बाद ही पहचान उजागर होगी.
यह भी पढ़ेंः Jaipur Fire Incident : LPG गैस टैंकर को टक्कर मारने वाले ट्रक का ड्राइवर था ‘आदतन’ लापरवाह, जानें पूरी कुंडली
उल्लेखनीय है कि बीते 20 दिसंबर की सुबह जयपुर के अजमेर रोड पर एलपीजी से भरा ट्रैंकर टर्न लेते समय ट्रक से टकरा गया था. जब एलपीजी गैस से भरे टैंकर को टक्कर मारी तो उसमें जबर्दस्त ब्लास्ट हो गया. उसके बाद इस टैंकर और ट्रक के साथ ही उनके आसपास चल रहे लगभग 40 वाहन आग की चपेट में आ गए थे. इससे हाईवे पर करीब 200 से 300 मीटर की दूरी तक आग की लपटें ही लपटें फैल गई थी. इस हादसे में कुल 45 लोग जल गए थे. उनमें से 13 की मौत हो चुकी है. आग में झुलसे लोगों का जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बताया जा रहा है कि, हादसे में 4 लोग मौके पर ही जिंदा जल गए थे. जबिक 8 लोगों ने सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. इसके अलावा 1 मौत जयपुरिया हॉस्पिटल में हुई थी. एक्सीडेंट में झुलसे 23 लोग अब भी हॉस्पिटल में एडमिट हैं. इनमें 7 वेंटिलेटर पर हैं. हादसे में 25 लोग 75 फीसदी तक झुलसे हैं. उधर, ड्राइवर को पुलिस ने डिटेन कर लिया है पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.
Tags: Jaipur news, Rajasthan latest news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 11:30 IST