Entertainment

‘कौन हैं कंगना, सुंदर हैं क्या?’ अन्नू कपूर के बयान पर ‘क्वीन’ ने किया पलटवार, तो सीनियर सीटिजन बन बोले- प्रिय बहन…

नई दिल्ली. अन्नू कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘हमारे बारह’ के साथ एक्टर से मंडी की सांसद बनीं कंगना रनौत के लिए दिए एक बयान को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें उन्होंने कह दिया ‘कौन हैं कंगना, सुंदर हैं क्या?’ सीनियर एक्टर के इस तरह से बयान देने के बाद बातें बनने शुरु हुईं, तो ‘क्वीन’ एक्ट्रेस ने पलवाटवार कर करारा जवाब दिया. कगंना रनौत ने इंस्टा स्टोरी पर अन्नू कपूर की प्रेस कॉन्फ्रेंस की एक क्लिप शेयर की और कैप्शन में लिखा, ‘क्या आप अन्नू कपूर जी से सहमत हैं कि हम एक सफल महिला से नफरत करते हैं’. कंगना के इस पोस्ट के बाद अन्नू कपूर ने उन्हें प्रिय बहन संबोधित कर खुद को सीनियर सीटिजन बताया और 7 प्वाइंटर्स के जरिए इस मामले पर सफाई दी.

अन्नू कपूर ने कैसे दी सफाईअन्नू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने खुद को सीनियर सिटीजन बताया है और कंगना रनौत को बहन कहकर संबोधित किया है. एक्टर ने आगे लिखा, मीडिया द्वारा पूछे प्रश्नों के उत्तर में कुछ अर्थ का अनर्थ निकल रहे हैं, तो सोचा कुछ तथ्य उजागर कर दूं.

‘हमारे बारह’ एक्टर ने प्वाइंटर्स में अपनी बात रखी है. उन्होंने 7 प्वाइंटर्स के जरिए इस मामले पर सफाई दी.

1- मेरे लिए प्रत्येक स्त्री आदरणीय और श्रद्धेय है. इसलिए मैं कभी भी किसी भी नारी का निरादर नहीं कर सकता.

2- मैं फिल्में, टीवी, ओटीटी, न्यूज़ चैनल या समाचार पत्र नहीं पड़ता. इसलिए आप चाहे तो मुझे मूर्ख बुला सकती हैं. मूर्ख होना अपराध नहीं है.

3- किसी भी देश की व्यवस्था या कानून तथा कायदे को ना जानकर गलती कर देना अपराध और दंड के अंतर्गत आ सकता है. परंतु इसके अलावा किसी व्यक्ति विशेष या स्थान या वस्तु को न जानना त्रुटि या अपराध नहीं होता.

4- इसीलिए आदरणीय बहन मैं आपको नहीं जानता अतः इस बात को आप स्त्री गरिमा निराधार की कोटि में नहीं सम्मिलित करेंगी.

annu kapoor resently reacts to kangana ranaut comments, Kangana Ranaut, Annu Kapoor, Kangana Reacts To Annu Kapoor Remark, Kangana Ranaut slap, Annu Kapoor, Kangana Ranaut Annu Kapoor, Kangana Ranaut MP, Kangana Ranaut airport slap, Kangana Ranaut Annu Kapoor, कंगना रनौत, अन्नू कपूर, कंगना रनौत थप्पड़ कांड, कंगना रनौत अन्नू कपूर, अन्नू कपूर का बयान
अन्नू कपूर का पोस्ट.

5- मीडिया जब प्रश्न पूछे तो समझ लीजिए उनको मसाला चाहिए, करंट अफेयर्स का. जो उन्हें मेरी बेबाकी से मिल गया. मेरा राजनीति और धर्म से कोई नाता रिश्ता नहीं है और क्योंकि धर्म से कोई लेना-देना नहीं है इसलिए अधर्म से ही कोई रिश्ता नहीं.

6- मैं अत्यंत छोटा और मामूली सा व्यक्ति हूं. मुझमें कोई विशेषता नहीं है. मैंने कोई त्रुटि पूर्ण या अपमानजनक शब्द ना तो सोचा और ना ही कहें. उन्होंने अंग्रेजी में लिखा- मैं उसे चीज के लिए जिम्मेदार हूं जो मैंने कहा लेकिन मैं उसे चीज के लिए बिल्कुल भी जिम्मेदार नहीं हूं जो लोगों ने समझा.

7- परंतु फिर भी यदि मेरी किसी बात से आप खफा हो गई हो तो बराएं मेहरबानी मुझे माफ कर दें. आप अपने ध्येय में सफलता प्राप्त करें. ऐसी ही मंगल कामना है. हम सबके हृदय में अपने अधिकारों से ज्यादा अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूकता जागे, ऐसी ही शुभकामनाएं हैं.

आखिर में उन्होंने चार पंक्तियां के साथ अपनी बातों को खत्म किया. उन्होंने लिखा-बरसते रहो सावन सरीखे खेत मेंमहकते रहो चंदन तरीके देश मेंलोग तो मिट्टी से सोना ही निकलेऔर तुम मोती उगाओं रेट में

विनम्रसीनियर सिटीजनअन्नू कपूर

कंगना को लेकर अन्नू कपूर ने क्या कहा था?कुछ दिनों पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अन्नू कपूर से कंगना रनौत को थप्पड़ मारे जाने की घटना को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘ये कंगना जी कौन हैं? प्लीज बताओ ना कौन हैं? जाहिर है कि आप पूछ रहे हैं तो कोई बहुत बड़ी हीरोइन होंगी? सुंदर हैं क्या?.’

‘उनकी सुंदरता से हो रही है जलन’जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में अन्नू कपूर को बताया गया कि कंगना रनौत मंडी लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर सासंद बनी हैं, तो जवाब में एक्टर ने कहा, ‘ओहो वो भी हो गईं. अभी तक बहुत शक्तिशाली हो गई हैं.’ अन्नू कपूर ने आगे कहा, ‘वह सुंदर हैं, तो हमें वैसे भी उनसे जलन हो रही है, क्योंकि हम तो बहुत भद्दे आदमी है. उसके बाद वह पावरफुल हैं. आप बोल रहे हैं कि किसी ऑफिसर ने उन्हें थप्पड़ मार दिया? तो उनको जरूर पूरी कार्रवाई करनी चाहिए.’

Tags: Entertainment news., Kangana Ranaut

FIRST PUBLISHED : June 23, 2024, 12:45 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj