कौन है वो गेंदबाज? जिसके एक ओवर में बेन स्टोक्स ने जड़ दिए थे 5 छक्के… 20 साल की उम्र में तोड़ा दम

हाइलाइट्स
जोश बेकर ने महज 20 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा बेन स्टोक्स ने डरहम की ओर से खेलते हुए एक ओवर में 34 रन बनाए जोश बेकर की मौत कैसे हुई? इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है
नई दिल्ली. इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज जोश बेकर अब इस दुनिया में नहीं रहे. महज 20 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले इस युवा स्पिनर की मौत रहस्य बनी हुई है. साल 2021 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कदम रखने वाले बेकर ने सभी फॉर्मेट को मिलाकर कुल 47 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाजी से कुल 70 विकेट चटकाए. बेकर की मौत से इंग्लैंड क्रिकेट सन्न है. वूस्टरशर क्लब की ओर से अभी तक इसका खुलासा नहीं किया गया है कि इस खिलाड़ी की मौत की वजह क्या है.
काउंटी क्लब वूस्टरशर ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर लिखा, ‘वूस्टरशर काउंटी क्रिकेट क्लब जोश बेकर (Josh Baker) के असामयिक निधन की घोषणा करते हुए दुखी है. जिनकी उम्र महज 20 साल थी. जोश बेकर 2021 में क्लब के साथ जुड़े थे और जल्द ही वह लोकप्रियता हासिल करने में सफल रहे. स्पिन गेंदबाज के रूप में शैली से ज्यादा उनकी भावना और उत्साह उन्हें हर किसी के करीब ले आया था. उनकी गर्मजोशी, दयालुता और व्यावसायिकता बेहतरीन थी. इसी वजह से उन्हें अपनी फैमिली का सच्चा श्रेय और हमारी टीम का एक प्रिय सदस्य बना दिया था.’
T20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं मिली जगह… 2 दिन बाद गेंदबाज ने सेलेक्टर्स को दिया जवाब, आखिरी गेंद पर पलट दी बाजी
कोहली का अनुभव बहुमूल्य… वर्ल्ड कप में वह गोल्ड के समान.. अजीत अगरकर बोले- चिंता करने की कोई जरूरत नहीं
बेन स्टोक्स ने बेकर के एक ओवर में 5 छक्के जड़े थेजोश बेकर वहीं स्पिन गेंदबाज थे जिनके एक ओवर में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने 5 छक्के और एक चौके के साथ कुल 34 रन बटोरे थे. साल 2022 में बेकर ने डरहम की ओर से खेलने वाले स्टोक्स को गेंदबाजी की थी. तब स्टोक्स इंग्लैंड टेस्ट टीम के नए कप्तान बने थे. बेकर के लिए वह ऑफ डे था. हालांकि इसके बाद स्टोक्स ने बेकर को व्हाट्सएप्प मैसेज भेजा था जिसमें लिखा कि आज का दिन आपके पूरे सीजन को डिफाइन नहीं कर सकता. आपमें आपार टैलेंट हैं और आपको अभी बहुत दूर जाना है. स्टोक्स ने उस मैच में 88 गेंदों पर 181 रन की पारी खेली थी.
जोश बेकर का क्रिकेट करियर20 साल के जोश बेकर ने 22 फर्स्ट क्लास मैचों में 43 विकेट अपने नाम किए जबकि लिस्ट ए के 17 मैचों में 24 शिकार किए. 8 टी20 मैचों में बेकर के नाम 3 विकेट दर्ज हैं. बेकर इंग्लैंड के उभरते हुए स्टार स्पिनर थे. वह गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी में भी अपनी उपयोगिता साबित करते थे. उनका करियर बेस्ट स्कोर 75 रन है जो उन्होंने जुलाई 2023 में ग्लूस्टरशर के खिलाफ बनाए थे.
Tags: Ben stokes, Ecb, England, England cricket board
FIRST PUBLISHED : May 3, 2024, 10:09 IST