Rajasthan
Barack Obama among 500 Americans banned by Russia | बराक ओबामा समेत 500 अमरीकियों पर रूस ने लगाया बैन
जयपुरPublished: May 20, 2023 01:20:20 pm
Russia Bans 500 Americans: रूस ने हाल ही में एक बड़ा फैसला लेते हुए 500 अमरीकियों पर बैन लगा दिया है। इन 500 अमरीकियों में अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी शामिल हैं।
Barack Obama
रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) शुरू होने के बाद से ही अमरीका (United States Of America) और रूस के संबंधों में काफी खटास आ गई है। इसकी वजह है अमरीका की तरफ से यूक्रेन को लगातार दी जाने वाली मदद। एक साल से ज़्यादा समय से चल रहे इस युद्ध में अमरीका शुरू से यूक्रेन का सबसे बड़ा मददगार रहा है और लगातार यूक्रेन की मदद कर रहा है। अमरीकी मदद से यूक्रेनी आर्मी अभी भी रुसी आर्मी के सामने डटी हुई है। हाल ही में रूस ने अमरीका के खिलाफ एक बड़ा फैसला लिया है।