Entertainment
कौन है ये भारतीय एक्ट्रेस, जिसने Cannes में किया धमाका, तरबूज वाला बैग थाम इजरायल को दिया मैसेज, होने लगी चर्चा

04
इस दौरान, कनी कुसरुति ने तरबूज के डिजाइन वाला एक हैंड बैग या क्लच अपने हाथ में ले रखा था. कनु ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि वह फिलीस्तीन का दिल से सपोर्ट से करती हैं. बता दें, तरबूज को काटने पर फिलिस्तीनी झंडे के रंग दिखाई देते हैं – लाल, हरा, काला और सफेद. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)