गाड़ी में लाश, मुंह से निकलता खून-झाग और कई सवाल…चंडीगढ़ की लेडी कॉन्स्टेबल का मर्डर किसने किया?

Last Updated:March 13, 2025, 12:23 IST
Chandigarh Lady Constable Murder Case: हरियाणा के पंचकूला में महिला कांस्टेबल सपना की हत्या के मामले में पिता ने दामाद पर आरोप लगाया है. पोस्टमार्टम में सिर पर गंभीर चोटें पाई गईं. पुलिस ने पति पर हत्या का मामल…और पढ़ें
सपना के पिता अनिल कुमार ने अपने दामाद पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है.
हाइलाइट्स
पिता ने दामाद पर हत्या का आरोप लगाया है.पोस्टमार्टम में सिर पर गंभीर चोटें पाई गईं.पुलिस ने पति पर हत्या का मामला दर्ज किया है.
तारा ठाकुर
चंडीगढ़. हरियाणा के पंचकूला में माता मनसा देवी क्षेत्र में चंडीगढ़ पुलिस की महिला कांस्टेबल सपना का शव मिलने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. सपना के पिता अनिल कुमार ने अपने दामाद पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है. डॉक्टरों के बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम किया, जिसमें पाया गया कि सपना के सिर के पीछे गंभीर चोट के निशान हैं. इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि या तो किसी भारी चीज से सिर पर वार किया गया है या फिर सिर को दीवार से मारा गया है. इसके अलावा, सपना की आंख पर भी चोट के निशान हैं. पोस्टमार्टम के बाद सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं.
इस मामले में सपना के भाई की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पंचकूला पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. सपना के पिता अनिल कुमार ने बताया कि उनके दामाद ने ही उनकी बेटी की हत्या की है. उन्होंने बताया कि उनका दामाद नशे का आदी है और जुआ भी खेलता है. कुछ समय पहले उनके दामाद ने खुदकुशी करने की कोशिश की थी, लेकिन उनकी बेटी ने उसकी जान बचाई थी. उन्होंने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है.
मंगलवार शाम को चंडीगढ़ पुलिस में कार्यरत महिला कांस्टेबल सपना का शव मिला था. पुलिस ने गाड़ी का शीशा तोड़कर शव को बाहर निकाला था. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, नए तथ्य सामने आए. सपना के परिवार को सूचना मिलते ही उन्होंने पुलिस को बयान दर्ज करवाए और अपने दामाद पर हत्या का शक जताया. पुलिस ने सपना के भाई की शिकायत पर उसके जीजा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस घटना स्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है ताकि और सुराग मिल सकें. पुलिस को पहले ही हत्या की आशंका थी, लेकिन वे पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सबूत जुटाने में लगे थे. सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने सपना के पति को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. जल्द ही इस मामले में गिरफ्तारी की संभावना है.
कई सवालों के जवाब
इस पूरे मामले में महिला पुलिसकर्मी की मौत को लेकर सवाल उठ रहे हैं. पहला सवाल यही है कि महिला की मौत कैसे हुई और कौन उसे एमडीसी मंदिर के सामने पार्किंग में कार में छोड़ गया. क्या कार में महिला पुलिस कर्मचारी अकेली थी और कार के चारों खिड़कियां कैसे लॉक हुई. शव पर कंबल किसने डाला था और मुंह से किस वजह से झाग और खून निकल रहा था.
सपना के भाई ने लगाए आरोप
इस मामले में लेडी कॉस्टेबल सपना के पति परविंदर पर उसे मारने के आरोप लगे हैं. सपना के भाई गौरव ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वे तीन भाई बहन हैं. सबसे बड़ी बहन सपना की शादी वर्ष 2014 में गांव गोरिया थाना मातनहेल जिला झज्जर में परविंदर नामक व्यक्ति से हुई थी. परविंदर आर्मी में सिपाही के पद पर है और सपना चंडीगढ़ पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात थी. उनकी एक 6 वर्ष की बेटी भी है. गौरव ने आरोप लगाया है कि दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था. परविंदर उसकी बहन सपना को परेशान करता था. परविंदर ने जून 2024 में जाने देने कोशिश भी की थी. वह नशे का आदी था व पत्नी से भी पैसे मांगता था. उन्होंने बताया कि आरोपी परविंदर ने ही 11 मार्च को गौरव को सूचना दी थी कि सपना न ही ड्यूटी पर पहुंची है और न ही उसका फोन मिल रहा है.
Location :
Chandigarh,Chandigarh,Chandigarh
First Published :
March 13, 2025, 12:23 IST
homeharyana
लेडी कॉन्स्टेबल मर्डरः गाड़ी में लाश, मुंह से निकलता खून-झाग और कई सवाल