Rajasthan
जिसको पैदा होते ही अपनों ने ठुकराया ,आज 27 परिवार अपनाने को तैयार; नवजात ‘रणवीर’ की दिल दहला देने वाली कहानी
01
आहोर के वलदरा गांव में एक नवजात बच्चे को कचरे में फेंकने का मामला सामने आया, जो अब गांवभर में चर्चा का विषय बन गया है. रात के अंधेरे में किसी ने इस मासूम को कचरे के ढेर में फेंक दिया, जहां वह कुत्ते के जबड़े में फंसकर खेत तक पहुंच गया. कुत्ता उसे मिट्टी में छिपाने की कोशिश कर रहा था, तभी गांववासियों की नजर पड़ी और उन्होंने उसे तुरंत बचा लिया. इसके बाद, बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसकी जान बचाने के लिए डॉक्टरों ने रातभर मेहनत की.