कोन बनेगा बाहुबली-किसके हाथ होगी अग्रवाल समाज की कमान-फैसले की घड़ी आ गई

निराला समाज टीम जयपुर।
सात साल बाद हो रहे अग्रवाल समाज समिति के चुनाव रोचक मोड़ पर आ गए है। समाज समिति के 60 सदस्यों के चयन के लिए करीब 40 हजार मतदाता कमर कस चुके हैं। चुनावों को लेकर तीन ग्रुप मैदान में एक दूसरे को पटखनी देने के लिए समाज के वोटर को हर तरीके से लुभा रहे है। जबकि तीन उम्मीदवार अपने दमखम के बल पर निर्दलीय मैदान में है। इस चुनाव में खास बात यह है कि भले ही तीनों ग्रुप 60 का पैनेल लेकर चुनाव लड़ रहे हो लेकिन इन का जोर इस बात पर ज्यादा है कि कम से कम 31 सीट उनके पैनेल की आ जाए ताकि अगले तीन साल तक समाज की सत्ता पा सके। अब देखना यह है कि रविवार को हो रहे मतदान के पश्चात समाज के मतदाता किसे बाहुबली बनाकर अग्रवाल समाज की तीन साल के लिए कमान सौपते है।

चुनाव रविवार 19 मई को सुबह 7 से शाम 7 बजे तक सी-स्कीम िस्थत महावीर स्कूल में सम्मपन्न होगें। अग्रवाल समाज के छटनी के बाद करीब 30 हजार मतदाता अपने मतदान का उपयोग करते हुए आगामी 3 साल के लिए अग्रवाल समाज समिति की बागडोर 60 समाज बंधुओं को सौपेंगे। इन 60 सदस्यों को काप्सन में 11 सदस्यों के चयन का अधिकार होगा। इसके बाद जिस ग्रुप का बहुमत होगा वहीं समाज का अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी तय करेगा।
मतदान के एक दिन पहले तक तीनों ही ग्रुप अपनी बढत बनाने के लिए समाज के मतदाताओं को लुभाने की जूश्तजू में लगे हैं। सुबह 7 से शाम 7 बजे तक होने वाले मतदान के दौरान तीनों ग्रुप ने अपनी पूर्ण व्यवस्था मतदान स्थल के आसपास करली है। इन चुनावों में अब तक अवव्ल चल रहे प्रदीप मित्तल ग्रुप ने जय क्लब के चिल्ड्रन पार्क में व्यवस्था की है। शामियाना लगाकर प्रदीप मित्तल ग्रुप की प्राथमिकता है कि पहले मतदान फिर खानपान। जय क्लब के चिल्ड्रन पार्क से मतदान स्थल तक जाने में किसी को असुविधा हो तो इस ग्रुप ने ई-रिक्शा भी मतदान स्थल तक उपलब्ध कराएं हैं। कुछ इसी तरह की व्यवस्था लखदातार ग्रुप एवं अग्रवाल प्रगति ग्रुप ने की है।
लखदातार ग्रुप की व्यवस्था बी-5 में है तो संग्राम कालोनी के एक फ्लेट में अग्रवाल प्रगति ग्रुप की है। तीनों ही ग्रुप ने किसी मतदाता को कोई अव्यवस्था का सामना न करना पड़े। इसके पुख्ता इंतजाम किए है। मतदान स्थल पर तीनों ही ग्रुप के बूथ भी लगाएं गए हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजू मंगोडीवाला ने मतदान स्थल पर सुविधाजनक मतदान के लिए करीब सौ केन्द्र स्थापित करके इतनी ही मतपेटियां रखवाई है। मतदान के पश्चात मतगणना की जाकर उसी दिन देर रात तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।