Jasprit Bumrah के लिए किसकी चढ़ेगी बलि, जस्सी अंदर तो कौन होगा बाहर, मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI

Last Updated:April 07, 2025, 11:26 IST
Jasprit Bumrah: भारत के टॉप पेसर जसप्रीत बुमराह सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ वापसी के लिए तैयार हैं और वह इस आईपीएल मैच से पहले मुंबई इंडियंस की टीम से जुड़ गए हैं.
जसप्रीत बुमराह की प्लेइंग इलेवन में वापसी
हाइलाइट्स
जसप्रीत बुमराह किसकी जगह प्लेइंग इलेवन में आएंगेमुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में बदलाव संभवरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ सोमवार को मैच
नई दिल्ली: आईपीएल 2025 में आज जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस की टक्कर होगी तो सारी निगाहें जसप्रीत बुमराह पर टिकी होंगी. लंबी इंजरी के बाद उबरकर लौट रहे बुमराह सीजन का पहला मैच खेलेंगे. ऐसे में उनके लौटने पर किसी एक खिलाड़ी को बाहर बैठना पड़ सकता है.
मुंबई ने अभी तक अपनी एकमात्र जीत कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ वानखेड़े में हासिल की थी और उसके खिलाड़ी इस मैच से प्रेरणा लेने की कोशिश करेंगे. पिछले मैच में मुंबई की फास्ट बॉलिंग अटैक का जिम्मा दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्वनी कुमार और हार्दिक पंड्या पर था. अगर बुमराह की वापसी होती है तो युवा अश्वनी को बाहर बैठना पड़ सकता है.
Singing 🎶 “Naaaaaaant’s Ingonyama Bagithi Baba!” 🎶 in the background 🦁#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL #MIvRCB pic.twitter.com/g9aVsorOhj
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 6, 2025