Rajasthan

Why 456 liters of mustard oil and 115 kg of Soan Papdi were thrown in the garbage, know the reason

पाली:- आप यह सोच रहे होंगे कि आखिर 456 लीटर सरसों का तेल और 115 किलो सोन पापड़ी को ऐसे क्यो फिकवाया जा रहा है. मगर आपको बता दें कि यह पाली के स्वास्थ्य विभाग की मिलावट खोरो के खिलाफ कार्यवाही है. जिले में चल रहे शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान के तहत चिकित्सा विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम ने पाली शहर में कार्रवाई की. सीएमएचओ डॉ. विकास मारवाल के नेतृत्व में टीम ने बड़ी मात्रा में एक्सपायर सरसों का तेल व सोन-पापड़ी नष्ट करवाई गई. विभाग की टीम जब अचानक से जांच के लिए पहुंची, तो एक बार तो हडकंप सा मच गया. मगर बाद में जब अवधि पार सामग्री मिली, तो विभाग ने तुरंत प्रभाव से उसे नष्ट करवाया.

दीपावली को देखते हुए विभाग कर रहा कार्रवाईसीएमएचओ डॉ. विकास मारवाल ने लोकल 18 को बताया कि त्योहारी सीजन में आमजन को शुद्ध खाद्य सामग्री सुलभ हो, इसके लिए राज्य सरकार की ओर से दीपावली पर चिकित्सा विभाग की ओर से प्रदेशभर में शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है. सीएमएचओ ने बताया कि जिले में चल रहे शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान निरंतर जारी रहेगा. उसी के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया.

लोगों की नहीं बिगड़े हेल्थ, इसलिए टीम गंभीरआपको बता दें कि दीपावली का त्यौहार नजदीक है. लिहाजा बड़ी मात्रा में पाली के अंदर मिठाईयां बनाई जाती हैं. उसी के चलते स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार सक्रिय हैं कि आमजन को किसी भी प्रकार के मिलावटी आइटम्स नहीं बेचे जाए. सीएमएचओ द्वारा लगातार गंभीरता बरतते हुए भी पहले भी दो रेस्टोरेंट में इस तरह की कार्यवाही को अंजाम दिया गया था. उसी के तहत लगातार जारी इस अभियान के तहत ही एक बार फिर यहां दबिश दी गई.

ये भी पढ़ें:- कल्पवृक्ष से कम नहीं ये आयुर्वेदिक पौधा! वज्र जैसी बना देगा हड्डियां..बढ़ाएगा खून, डायबिटीज में भी कारगर

सैंपल भिजवाए जांच के लिए जोधपुर स्वास्थ्य विभाग द्वारा पाली शहर के घीसू का वाडा पाली स्थित मैसर्स वेंकटेश एजेंसी से अवधि पार 456 लीटर सरसों का तेल और 115 किलो सोन-पापड़ी मिली, जिसे नष्ट करवाया गया. कार्रवाई के दौरान टीम ने वहां से सरसों का तेल व वेजिटेबल्स फैट का सैंपल लेकर जांच के लिए जोधपुर लैब भिजवाया. टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी आनंद कुमार व भूराराम गोदारा भी मौजूद रहे.

Tags: Diwali, Local18, Pali news, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 13:52 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj