Rajasthan
Jewelry bag stolen from wedding, theft captured in CCTV | खुश थे दूल्हा दुल्हन और परिवार वाले, एक ही पल में गायब हो गई खुशियां, सब सीसीटीवी में कैद हो गया
जयपुरPublished: Dec 16, 2022 01:18:29 pm
बैग में सोने की चूड़ियां, मंगलसूत्र, मांग टीका, अंगूठियां, सोने की चेन, सोने का वजनी हार, चांदी की कनकथी, चांदी की अंगूठियां, चांदी की पायजेब जोड़ियां और अन्य जेवर थे। जेवर चोरी करने के बाद वह किशोर बाहर निकल गया और ओझल हो गया।

जयपुर
शादी की खुशियों को एक ही पल में ग्रहण लग गया। दुल्हा – दुल्हन के साथ मेहमान फोटो खिंचाते रहे और इस बीच में एक चोर ने अपना काम कर दिया। चोर ने स्टेज पर जाकर जेवरों का बैग चुरा लिया और अपने एक साथी के साथ कुछ ही पल में मैरिज गार्डन से बाहर निकल गया। यह पूरी घटना सीसी टीवी में कैद हुई है। पुलिस अब इस फुटेज के आधार पर चोरों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।