दौसा उप चुनाव में सचिन पायलट की इंट्री से पहले किरोड़ी लाल मीणा ने गुर्जर समाज से क्यों मांगी माफी?
दौसा. राजस्थान में से सात विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होने जा रहे हैं. इसमें सबसे ज्यादा हॉट सीट दौसा को माना रहा है. इस सीट पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ किरोड़ी लाल मीणा के भाई पूर्व आरएएस अधिकारी जगमोहन मीणा पर भाजपा पार्टी ने अपना दांव लगाया है. किरोड़ी लाल मीणा वर्तमान में राजस्थान के भजनलाल सरकार में कृषि मंत्री हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी की ओर से कई बार प्रधान रहे दीनदयाल उर्फ डीसी बेरवा चुनावी जंग में हैं. बेरवा को दौसा के सांसद मुरारी लाल मीणा और कांग्रेस पार्टी के सीनियर लीडर सचिन पायलट का करीबी माना जाता है. सचिन पायलट खुद 2004 से 2009 के बीच दौसा से सांसद रह चुके हैं. ऐसे में यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच जबरदस्त मुकाबला होने के आसार है.
किरोड़ी लाल मीणा ने गुर्जर समाज से माफी मांगीदौसा में सोमनाथ चौराहे के पास गुर्जर समाज के दीपावली स्नेह मिलन समारोह में किरोड़ीलाल मीणा का दिया गया भाषण अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है. दौसा में मंगलवार को गुर्जर समाज के दीपावली स्नेह मिलन समारोह के दौरान किरोड़ीलाल मीणा ने गुर्जर समाज से माफी मांगा. उन्होंने कहा, “पूर्व में यदि उनसे कोई गलती है हुई है तो उन्हें माफ करें.” इसके साथ ही उन्होंने एक कहावत का जिक्र करते हुए कहा कि ‘नानी का दंड नवासा को क्यों देते हो?’ गलती किरोड़ीलाल की और दंड भरे जगमोहन यह होना नहीं चाहिए.
उपचुनाव की सरगर्मी तेज दीपावली के त्यौहार के दिन भी बड़े नेता प्रचार करते दिखाई दिए. बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा अपने समर्थकों के साथ जगह-जगह पर पहुंच रहे हैं. वहीं कांग्रेस के सांसद मुरारी लाल मीणा की सुबह से ही व्यापारियों के बीच में पहुंचे हैं. कांग्रेस के प्रत्याशी दीनदयाल उर्फ डीसी के साथ में पैदल प्रचार कर मतदाताओं को कांग्रेस पार्टी के लिए गोलबंद कर रहे हैं.
4 तारीख को आएंगे सचिन पायलट दौसा में प्रचार करनेसचिन पायलट 4 नवंबर को दौसा में प्रचार प्रसार करने के लिए आएंगे. इसके साथ ही वह कांग्रेस कार्यालय का उद्धाटन भी करेंगे. सूचना है कि वह लगातार क्षेत्र में रहकर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी दीनदयाल उर्फ डीसी के लिए वोट भी जुटाने का प्रयास करेंगे. उनसे पहले यहां पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और गोविंद सिंह डोटासरा सभा कर चुके हैं.
FIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 14:57 IST