‘आपने जवान को नंगा कर क्यूं मारा…’ जब गुस्से में लाल हो गए राठौड़, ACP को बोला- दादागिरी है क्या?

हाइलाइट्स
सैनिक कल्याण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने एसीपी को लगाई फटकार.सेना के जवान को कथित तौर पर नंगा करके पीटने पर गुस्सा हुए मंत्री.
जयपुरः राजस्थान की राजधानी जयपुर के शिप्रापथ थाने में सैनिक कल्याण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और एसीपी मानसरोवर संजय शर्मा के बीच जमकर तू-तू, मैं-मैं हुई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में मंत्री राठौड़ गुस्से में नजर आ रहे हैं और एसीपी संजय शर्मा से तीखी बहस करते दिख रहे हैं. मामला शिप्रापथ थाने में पैरा कमांडो अरविंद सिंह राजपूत के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा कथित मारपीट की घटना से जुड़ा है.
सैनिक कल्याण मंत्री राठौड़ इस मामले को लेकर जवाब मांगने शिप्रा पथ थाने पहुंचे थे. वायरल वीडियो में राठौड़, एसीपी संजय शर्मा से सख्त लहजे में कहते हुए दिखाई दे रहे हैं, “संजय जी, आपने सेना के जवान को ऩंगा कर डंडे क्यों मारे? आप जवान के साथ ऐसा बर्ताव करते हैं तो जनता के साथ कैसा कर रहे हैं. मैं आपसे बात कर रहा हूं तो आप वहां किससे बात कर रहे हैं? मैं यहां धैर्य से बैठा हूं और जब आपसे बात की जाएं तो बात करें नहीं तो सावधान में रहें. बेसिक मैनर भी आपने नहीं सीखा या वर्दी का कोई अलग रौब हो गया है, यहां कोई दादागिरी चल रही है क्या?”
दरअसल शिप्रा पथ पुलिस ने हुक्का बार पर कार्रवाई की आरोप है कि उस दौरान सेना के एक जवान को भी हिरासत में ले लिया. फिर उसकी जमानत के लिए पहुंचे कश्मीर में तैनात जवान अरविंद सिंह की पुलिस पर पिटाई का आरोप है. आरोप है कि जवान को नंगा करके पीटा गया है. मंत्री राठौड़ ने मौके से डीजीपी को फोन कर कहा दोषी अफसरों पर कार्रवाई करें.
FIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 10:11 IST