शरीर पर क्यों हो जाते हैं स्ट्रेच मार्क्स? क्या इन्हें ठीक करना पॉसिबल, स्किन स्पेशलिस्ट से जान लीजिए सच

Stretch Marks Treatment: अधिकतर लोगों के शरीर पर कहीं न कहीं स्ट्रेच मार्क्स हो जाते हैं, जो लोगों को काफी इरिटेट करते हैं. स्ट्रेच मार्क्स महिलाओं को ज्यादा होते हैं, लेकिन पुरुषों के शरीर पर भी स्ट्रेच मार्क्स कॉमन हैं. इस समस्या से बड़ी संख्या में लोग जूझ रहे हैं. कई लोग स्ट्रेच मार्क्स हटाने वाली क्रीम इस्तेमाल करते हैं, तो तमाम लोग घरेलू नुस्खों के जरिए ये निशान हटाने की कोशिश करते हैं. हालांकि काफी कोशिशों के बाद भी स्ट्रेच मार्क्स हटाना आसान नहीं होता है. आज स्किन स्पेशलिस्ट से जानेंगे कि स्ट्रेस मार्क्स क्यों होते हैं और इन निशानों को किस तरह हटाया जा सकता है.
यूपी के कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर और डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. युगल राजपूत ने को बताया कि जब लोगों की स्किन में किसी वजह से खिंचाव आता है, तब स्किन पर कुछ निशान बनने लगते हैं. ये निशान कई बार हल्के लाल, स्किन कलर या ब्लैक हो सकते हैं. स्ट्रेच मार्क्स में दर्द नहीं होता है, लेकिन इससे त्वचा की इलास्टिक फाइबर कमजोर हो जाती है. स्ट्रेच मार्क्स की सीवियरिटी जेनेटिक फैक्टर्स, स्किन पर खिंचाव और कोर्टिसोल हॉर्मोन जैसे फैक्टर्स पर निर्भर करती है. कोर्टिसोल हार्मोन त्वचा में इलास्टिक फाइबर को कमजोर करता है और स्ट्रेस मार्क्स आ जाते हैं.
डॉक्टर युगल राजपूत ने बताया कि स्ट्रेच मार्क्स किसी भी व्यक्ति को आ सकते हैं, लेकिन कई वजहों से इनका रिस्क ज्यादा होता है. महिलाओं को प्रेग्नेंसी की वजह से स्ट्रेच मार्क्स आ जाते हैं. फैमिली हिस्ट्री, किशोरावस्था में तेज ग्रोथ, वजन ज्यादा या कम होना, कोर्टिकोस्टेरॉयड्स का इस्तेमाल, ब्रेस्ट एनलार्जमेंट सर्जरी, एक्सरसाइज और जेनेटिक डिसऑर्डर की वजह से स्ट्रेच मार्क्स हो जाते हैं. पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं को स्ट्रेच मार्क्स का खतरा ज्यादा होता है. हालांकि स्ट्रेच मार्क्स खतरनाक नहीं होते हैं और इनसे सेहत को कोई खास नुकसान नहीं होता है.
हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो स्ट्रेच मार्क्स को पूरी तरह हटाना पॉसिबल नहीं होता है, लेकिन इसके ट्रीटमेंट के लिए कई क्रीम और लोशन इस्तेमाल किए जाते हैं. इससे स्ट्रेच मार्क्स के निशान हल्के हो जाते हैं. प्रेग्नेंसी के दौरान ही महिलाओं को स्ट्रेच मार्क्स रिमूव करने वाली क्रीम लगाने की सलाह दी जाती है, ताकि उनके पेट पर इन निशानों को हल्का किया जा सके. स्ट्रेच मार्क्स कंधा, बाजू, पेट, पीठ समेत शरीर के कई हिस्सों पर हो सकते हैं. अगर आप स्ट्रेच मार्क्स से बचना चाहते हैं, तो ये निशान दिखने पर तुरंत डर्मेटोलॉजिस्ट से मिलकर जांच करानी चाहिए. इससे इन्हें वक्त रहते कंट्रोल किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- क्या सच में डायबिटीज कंट्रोल कर सकता है इंसुलिन प्लांट? इसकी पत्तियां कितनी असरदार, डॉक्टर ने बताई सच्चाई
Tags: Health, Lifestyle, Skin care, Trending news
FIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 12:39 IST