Religion
Why is Hariyali Teej so important? | भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना से जुड़े हरियाली तीज का आखिर क्यों है इतना महत्त्व?

– सौंदर्य और प्रेम का यह उत्स भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना से जुड़ा है।
हरियाली तीज श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। इस दिन महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती का पूजन करती हैं। अपने सुहाग की रक्षा की कामना करती हैं। वहीं कुंवारी लड़कियां सुयोग्य वर पाने के लिए ये व्रत रखती हैं। ऐसे में इस बार ये पर्व शनिवार 19 अगस्त को है। दरअसल सावन की तीज को -हरियाली तीज- और भादों की तीज को -हरितालिका तीज- कहा जाता है।