Heavy Rain In Sawai Madhopur Rajasthan – राजस्थान में यहां हुई मूसलाधार बारिश, उफनते नाले में बहे दो लोग

सवाई माधोपुर जिले में सोमवार को मूसलाधार बारिश हुई। खंडार क्षेत्र के भैंरोपुरा गांव के चारों ओर बारिश का पानी फैल गया, जिससे काफी ग्रामीण फंस गए।
जयपुर। सवाई माधोपुर जिले में सोमवार को मूसलाधार बारिश हुई। खंडार क्षेत्र के भैंरोपुरा गांव के चारों ओर बारिश का पानी फैल गया, जिससे काफी ग्रामीण फंस गए। वहीं शेरपुर खिलचीपुर में दो युवक पानी से उफनते एक नाले में बह गए। देखें वीडियो
बदला मौसम का मिजाज, मेघ जमकर मेहरबान
प्रदेशभर में बीते 48 घंटे में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। बीते दिन रविवार को बारिश के बाद सोमवार दिन की शुरुआत भी राजधानी जयपुर में हल्की फुंहारों के साथ हुई। इससे शहरवासियों को गर्मी और उमस से राहत मिली। अब भी हल्की बूंदाबांदी का सिलसिला जारी है। प्रदेश में विभिन्न जगहों पर जमकर मेघ मेहरबान हुए।
वहीं पारा भी तीन डिग्री कम होकर 26 डिग्री के आसपास दर्ज किेया गया। मौसम विभाग के मुताबिक यह राहत की बूंदों लगातार जारी रहेगी। बारिश से किसानों के चेहरे पर रौनक आ गई है। जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पूर्वी राजस्थान के भरतपुर और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना अगले तीन-चार दिनों तक बनी रहेगी।
यहां के लिए अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को झुंझुनूं जिलों में एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश के ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पूर्वी राजस्थान में अजमेर, अलवर,बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर और पश्चिमी राजस्थान में बाड़मेर, जालौर, जोधपुर, नागौर, पाली जिलों में कहीं कहीं पर मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना।