World

नए साल पर क्यों खौफ में पुतिन? रूस में नहीं मनाया जाएगा न्यू ईयर सेलिब्रेशन, आकाश में रहस्यमयी रोशनी से दहशत


हाइलाइट्स

यूक्रेन युद्ध के चलते रूस में नए साल पर आतिशबाजी रद्द.साइबेरिया में आसमान में दिखी रहस्यमयी रोशनी.आतिशबाजी से रूस के घायल सैनिकों को लग सकता है डर.

मॉस्को. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में युद्ध के चलते देश के कई शहरों में नए साल की आतिशबाजी रद्द कर दी है. इसी बीच साइबेरिया के आसमान में एक यूएफओ देखा गया है. आमतौर पर नए साल का स्वागत करने के लिए मॉस्को के क्रेमलिन और प्याज के आकार वाले गुंबदों वाले सेंट बेसिल कैथेड्रल के ऊपर भव्य आतिशबाजी होती है. रूस में नए साल की आतिशबाजी की परंपरा पीटर द ग्रेट ने शुरू की थी, लेकिन जब से पुतिन ने यूक्रेन पर हमला किया है, तब से मॉस्को में आतिशबाजी के कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं.

इस साल रेड स्क्वायर को आधी रात के आसपास घंटों तक बंद रखा जाएगा. रूस के 11 टाइम जोन में दर्जनों प्रमुख शहरों में भी प्रदर्शन रद्द कर दिए गए हैं, जिसमें दूसरा सबसे बड़ा शहर सेंट पीटर्सबर्ग और प्रशांत महासागर की राजधानी व्लादिवोस्तोक शामिल हैं. मॉस्को के मेयर सर्गेई सोब्यानिन, जो पुतिन के करीबी सहयोगी हैं, ने कहा कि एक सर्वे में लोगों ने यूक्रेन से जारी युद्ध के कारण आतिशबाजी के साथ नए साल का जश्न मनाने के खिलाफ राय दी है. यह दावा किया गया है कि युद्ध में घायल लोग आतिशबाजी के शोर से डर सकते हैं. इसके अलावा, यह भी आशंका है कि यूक्रेन पारंपरिक आतिशबाजी प्रदर्शन को बर्बाद कर सकता है.

यह तब हुआ जब साइबेरिया में नए साल की पूर्व संध्या पर आसमान में एक रहस्यमय यूएफओ के टूटने के नजारे देखे गए. सुबह 5:30 बजे के इस ब्रह्मांडीय आतिशबाजी प्रदर्शन ने बैकाल झील के दूरस्थ सेवरोबैकाल्स्क में रूसी पुलिस को रिपोर्ट की, जो ग्रह के अनफ्रोजेन ताजे पानी का 20% हिस्सा रखता है.अंधेरी रात में वह वस्तु अचानक तेज़ रोशनी के साथ चमकी और फिर कई टुकड़ों में बंट गई. इस घटना का वीडियो बनाते हुए एक दर्शक ने पूछा, “ये क्या है?” एक अन्य ने कहा, “वाह… ये तो बहुत शानदार है. मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा. ये बहुत खूबसूरत है!”

विशेषज्ञों के अनुसार, यह दृश्य एलन मस्क के स्टारलिंक सैटेलाइट के धरती की कक्षा से बाहर निकलने जैसा लग रहा था. ऐसे सैटेलाइट्स में एक आत्म-विनाश (सेल्फ डिस्ट्रेक्शन) प्रणाली होती है और वे वायुमंडल में जलकर नष्ट हो जाते हैं. लेकिन रूसी अधिकारियों की ओर से इस अजीबोगरीब दृश्य के बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है.

Tags: Happy new year, Russia, Vladimir Putin

FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 05:01 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj