सुबह-सुबह खिड़की दरवाजे बंद कर घर में छुप गए लोग, चारों तरफ मच गई अफरा-तफरी, मौके पर पहुंची पुलिस

अलवर. अलवर में सुबह करीब साढ़े आठ बजे घनी आबादी में तेंदुआ घुस आया. वह आरआर कॉलेज एरिया से निकलकर खदाना मोहल्ले में घुस गया. आरआर कॉलेज में जिस लेपर्ड का मूवमेंट था, ये वही है या नहीं यह कहना मुश्किल है.
इससे लोगों में डर बना हुआ है. लेपर्ड को देखकर आसपास मोहल्ले के लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. हालांकि, गनीमत यह रही कि तेंदुए ने किसी पर हमला नहीं किया. घटना की सूचना मिलते ही ट्रेंकुलाइज करने के लिए 20 लोगों की टीम मौके पर पहुंची. वहीं इस दौरान वन कर्मियों की 3 टीमें सहित कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर है.
खिड़की दरवाजे बंद रखने की अपीलमंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार तेंदुआ घनी आबादी में घुस गया. सुबह करीब साढ़े आठ बजे वह आरआर कॉलेज एरिया से निकलकर खदाना मोहल्ले में आ गया. इसके के बाद तेंदुआ सुबह करीब सवा दस बजे भागकर कंपनी बाग पहुंच गया है. मौके पर वन विभाग की टीम सहित रेंजर शंकर सिंह कंपनी बाग इलाके में मॉनिटरिंग कर रहे हैं. तेंदुए को टीम ट्रेस करने की लगातार कोशिश कर रही है. इस दौरान लेपर्ड को देखने के लिए आसपास के लोग काफी संख्या में इकट्ठा हो गए. लेपर्ड के यहां पहुंचने पर रेंजर ने लोगों से दूर रहने की अपील की हैं. जिस इलाके में लेपर्ड गुस्सा घुसा है वहां पास में अलवर शहर का कटला बाजार है.
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 17:57 IST