National

शशि थरूर की भाजपा नेता जय पंड्या संग फोटो क्यों हो रही वायरल? क्‍या होने वाला है बड़ा खेल या… जानें पूरा सच

Last Updated:March 22, 2025, 08:27 IST

Shashi Tharoor News: शशि थरूर हाल ही में बीजेपी नेता बैजयंत जय पांडा के साथ फ्लाइट में नजर आए, जिससे उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें बढ़ गईं. थरूर ने स्पष्ट किया कि वे केवल कलिंगा लिटफेस्ट के लिए भुवनेश्वर…और पढ़ेंथरूर की BJP नेता जय पंड्या संग फोटो क्यों हुई वायरल, क्‍या होगा बड़ा खेल?

पुलिस मामले की जांच कर रही है. (X/Baijayant Jay Panda)

नई दिल्‍ली. कांग्रेस नेता शशि थरूर चाहे कुछ भी करें, वो अपने-आप ही सुर्खियों में आ जाता है. हाल ही में वो फ्लाइट में बीजेपी के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष बैजयंत जय पांडा के साथ नजर आए. जैसे ही यह तस्‍वीर सोशल मीडिया पर आई, लोगों ने इसपर कमेंट करना शुरू कर दिया. इस तरह के कयास भी लगाए जाने लग कि क्‍या थरूर बीजेपी की तरफ अपना रुख मोड़ने की तैयारी तो नहीं कर रहे हैं. तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद थरूर से चुटकी लेने का पंड्या ने मौका नहीं छोड़ा. प्‍लेन में साथ सफर के दौरान खिंचवाई गई फोटो को उन्‍होंने शेयर करते हुए लिखा कि हम ‘एक ही दिशा में’ जा रहे हैं.

शशि थरूर ने जल्दी से स्पष्ट किया कि वे केवल कलिंगा लिटफेस्ट के लिए भुवनेश्वर जा रहे थे. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पांडा ने थरूर के साथ फोटो एक्‍स पर साझा करते हुए लिखा था कि मेरे मित्र और सहयात्री ने मुझे शरारती कहा क्योंकि मैंने कहा कि हम आखिरकार एक ही दिशा में यात्रा कर रहे हैं. जवाब में थरूर ने लिखा कि केवल भुवनेश्वर के लिए सहयात्री ही! मैं कल सुबह कलिंगा लिटफेस्ट को संबोधित करने जा रहा हूँ. और तुरंत वापस आ रहा हूँ!!

Fellow traveller only to Bhubaneswar! I am addressing the Kalinga LitFest tomorrow morning. And coming right back!!

— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) March 21, 2025

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj