Yrkkh: क्यों हो रहा है अभिरा को रूही से सेरोगेट कराने का पछतावा, कहीं उसका सोचा हुआ सच तो नहीं हो जाएगा?

Last Updated:March 22, 2025, 09:28 IST
Yrkkh 21st March Written Update 2025: कल के एपिसोड में रूही, अभिरा को सेरोगेसी का चौंकाने वाला प्रस्ताव देती है, लेकिन अरमान मना कर देता है. रोहित और रूही उसे मनाने की कोशिश करते हैं और एक कॉन्ट्रैक्ट भी बनवाते…और पढ़ें
क्यों हो रहा अभिरा को पछतावा….(फोटो साभार- hotstar)
हाइलाइट्स
रूही ने अभिरा को सेरोगेसी का प्रस्ताव दिया.अरमान ने सेरोगेसी प्रस्ताव ठुकराया.अरमान ने अप्रत्याशित रूप से कॉन्ट्रैक्ट साइन किया.
नई दिल्ली : टेलीविजन सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है'(yeh rishta kya kehlata hai)में आने वाले एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा और इमोशनल मोमेंट्स देखने को मिलेंग कहानी एक दिलचस्प मोड़ लेगी जब रूही खुद अभिरा को एक चौंकाने वाला प्रस्ताव देगी. रूही, अभिरा और अरमान के सामने एक अनोखा ऑफर लेकर आएगी. वो अभिरा से कहेगी कि वह उनके बच्चे की सेरोगेट मां बनना चाहती है। यह सुनकर अभिरा बेहद खुश हो जाएगी, लेकिन अरमान इस प्रस्ताव को तुरंत ठुकरा देगा।
रूही और रोहित मिलकर अरमान को मनाने की कोशिश करेंगे. वे दोनों अभिरा और अरमान के लिए एक लीगल कॉन्ट्रैक्ट भी तैयार करवा लाएंगे ताकि सबकुछ सही तरीके से हो सके.
अरमान की नाराजगी और अभिरा की उलझन
रूही और रोहित के जाने के बाद अभिरा, अरमान को मनाने की कोशिश करेगी, लेकिन अरमान साफ इनकार कर देगा. वो कहेगा कि वो रिश्तों को और ज्यादा उलझाना नहीं चाहता. अरमान के इस फैसले से अभिरा दुखी होकर रोने लगेगी. अगले दिन, अभिरा खुद रूही और रोहित को इस प्रस्ताव के लिए मना करने जाएगी. लेकिन इससे पहले कि वो कुछ कह पाती, अरमान वहां आ जाएगा और चौंकाने वाला कदम उठाएगा.
अरमान का अप्रत्याशित फैसला
सबको हैरान करते हुए अरमान, बिना कुछ कहे कॉन्ट्रैक्ट पर साइन कर देगा. अभिरा इस फैसले से दंग रह जाएगी. रूही, अभिरा को गले लगाकर वहां से चली जाएगी, लेकिन अभिरा के मन में कई सवाल उठने लगेंगे.
अभिरा की चिंता और अरमान का भरोसा
रूही और रोहित के जाने के बाद अभिरा घबराने लगेगी. अरमान जब उससे उसकी चिंता का कारण पूछेगा, तो अभिरा कहेगी- ‘मुझे टेंशन हो रही है अरमान. एक समय था जब रूही तुमसे प्यार करती थी.’ अरमान उसे समझाने की कोशिश करेगा। वो कहेगा- हां, लेकिन अब वो रोहित के साथ बहुत खुश है. दोनों का एक बच्चा भी है, अब कुछ नहीं होगा.
लेकिन अभिरा के मन की बेचैनी खत्म नहीं होगी. वो कहेगी कि उसे अपनी किस्मत पर भरोसा नहीं है. वो याद दिलाएगी कि उसकी दो शादियां हुईं, लेकिन दोनों में सिर्फ ड्रामा हुआ. जब उनकी जिंदगी में बीएसपी आया, तो भगवान ने उसे भी छीन लिया.
अभिरा की इन बातों को सुनकर अरमान उसे गले लगा लेगा. क्या अरमान और अभिरा का ये फैसला उनके रिश्ते पर असर डालेगा? आगे क्या होगा? जानने के लिए देखें ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का आगामी एपिसोड!
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
March 22, 2025, 09:28 IST
homeentertainment
Yrkkh: क्यों हो रहा है अभिरा को रूही से सेरोगेट कराने का पछतावा, अब क्या होगा?