पचास लाख रुपए कीमत की शराब की पेटियां बरामद, चालक गिरफ्तार | Liquor boxes worth fifty lakh rupees recovered, driver arrested

– 575 अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद
जयपुर
Published: December 25, 2021 08:16:34 pm
पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने भांकरोटा थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध शराब पकड़ी हैं। आरोपी शराब का ट्रक लेकर हरियाणा से गुजरात जा रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पचास लाख रुपए कीमत की शराब बरामद की हैं।
पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि जयपुर शहर में अवैध नशा तस्करों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करने के लिए एडिशनल कमिश्नर अजयपाल लाम्बा एडिशनल डीसीपी सुलेश चौधरी और पुलिस उप निरीक्षक खलील अहमद, सुरेन्द्र सैनी के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हरियाणा से गुजरात जा रहे शराब से भरे ट्रक को भांकरोटा के पुलिस उप निरीक्षक बृजेन्द्र भारद्वाज की टीम के साथ मिलकर चैक किया तो अवैध अंग्रेजी शराब होना पाया गया। इस पर चालक कबीरपुर बागवाला एटा यूपी निवासी निरजीत कुमार यादव (31) पुत्र राजबीर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास पास से अंग्रेजी शराब की 575 पेटी बरामद की हैं।

पचास लाख रुपए कीमत की शराब की पेटियां बरामद, चालक गिरफ्तार
हरियाणा गुरुग्राम से भरकर ले जा रहे थे शराब
पुलिस पूछताछ में चालक निरजीत कुमार यादव ने बताया कि वह हरियाणा गुरुग्राम से अवैध शराब भरकर गुजरात पहुंचाता है। प्रति चक्कर उसे १८ हजार रुपए मिलते हैं। ज्यादा पैसे के लालच में वह शराब की सप्लाई करता हैं। पुलिस चालक से लगातार पूछताछ कर रही हैं। पुलिस का मानना है कि पकड़े गए आरोपी से शराब की तस्करी के बारे में ज्यादा जानकारी मिल पाएगी। गौरतलब है कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप में अब तक 880 प्रकरण दर्ज कर 1123 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका हैं।
अगली खबर