विधानसभा में वसूली पर क्यों मचा बवाल? आखिर कांग्रेस सांसद ने ऐसा क्या ‘वीडियो’ भेजा एसपी को, जानें सबकुछ

Last Updated:March 07, 2025, 15:58 IST
Rajasthan Politics : राजस्थान में इन दिनों पुलिस की अवैध वसूली का मामला छाया हुआ है. पुलिसकर्मियों की ओर से की जा रही कथित अवैध वसूली का वीडियो भरतपुर सांसद संजना जाटव ने अलवर एसपी को भेजा है. जानें क्या है पूर…और पढ़ें
सांसद संजना जाटव ने भजनलाल सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं.
हाइलाइट्स
सांसद संजना जाटव ने पुलिस की अवैध वसूली का वीडियो भेजा.अलवर एसपी को भेजे वीडियो में पुलिसकर्मी अवैध वसूली करते दिखे.मामले की जांच कठूमर पुलिस उपाधीक्षक को सौंपी गई है.
जयपुर. राजस्थान विधानसभा में अन्य मुद्दों के साथ पुलिस की ओर से की जा रही कथित अवैध वसूली को लेकर भी इन दिनों बवाल मचा हुआ है. पुलिस पर अवैध वसूली का यह आरोप भरतपुर से कांग्रेस सांसद संजना जाटव ने लगाया है. उन्होंने पुलिस पर ओवरलोड वाहनों से अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बतौर सबूत इसका वीडियो भी अलवर एसपी संजीव नैन को भेजा है. उसके बाद से इस पर बवाल मचा हुआ है.
सांसद संजना जाटव ने बताया कि वे मंगलवार को क्षेत्र का दौरा करने के बाद रात को अपने निवास पर पहुंचीं थी. उन्होंने अपने घर के पास खड़े पुलिस वाहन में बैठे पुलिसकर्मी को एक व्यक्ति से अवैध वसूली करते देखा. उन्होंने इसका वीडियो बना लिया. इस वीडियो को उन्होंने कार्रवाई के लिए अलवर एसपी को भेजा. उन्होंने आरोप लगाया कि इलाके में पुलिस दिनदहाड़े भ्रष्टाचार कर रही है.
मामले की जांच कठूमर पुलिस उपाधीक्षक को सौंपी गई हैसांसद ने हैरानी जताई कि यह सब उनके घर के सामने ही हो रहा है. बकौल संजना उन्होंने देखा कि पुलिसकर्मी पैसे लेते ही तुरंत गाड़ी लेकर वहां से चले गए. कुछ वाहन चालकों ने भी पुलिस की अवैध वसूली की शिकायत की है. इसकी लिखित में शिकायत भी दी है. अलवर पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की जांच कठूमर पुलिस उपाधीक्षक को सौंपी है.
इस पर सदन में भी हंगामा हो चुका हैसांसद संजना जाटव का आरोप है कि बीजेपी सरकार में दिनदहाड़े भ्रष्टाचार हो रहा है. आमजन कतई सुरक्षित नहीं हैं. पुलिस लोगों से अवैध वसूली कर उनको परेशान कर रही है. इस मसले पर सदन में हंगामा भी हो चुका है. संजना जाटव भरतपुर से सांसद है वे अलवर जिले की रहने वाली है. अवैध वसूली के इस मसले पर सियासत जबर्दस्त तरीके गरमाई हुई है. सियासी गलियारे भ्रष्टाचार वाले वीडियो की चर्चा से आबाद हो रहे हैं.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 07, 2025, 15:58 IST
homerajasthan
विधानसभा में वसूली पर क्यों मचा बवाल? आखिर सांसद ने ऐसा क्या वीडियो भेजा