JAIPUR GOVINDDEVJI TEMPLE GWAL SANDHYA JHANKI – गोविंददेवजी मंदिर अब ग्वाल व संध्या झांकी के दर्शनों के लिए भी खुला

सरकार ने धार्मिक स्थलों को सुबह 6 से रात 8 बजे तक खोलने की अनुमति देने के बाद अब भक्त गोविंददेवजी मंदिर (Govinddevji Temple) व मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर (Motidungari Temple Jaipur) सहित अन्य मंदिरों में शाम की झांकियों के भी दर्शन कर सकेंगे। गोविंददेवजी के मंगला और शयन झांकी में अभी दर्शनार्थियों के प्रवेश पर पांबदी रहेगी। वहीं मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर सुबह से रात 8 बजे तक खुले रहेंगे।

गोविंददेवजी मंदिर अब ग्वाल व संध्या झांकी के दर्शनों के लिए भी खुला
— भक्त सोमवार से शाम को ग्वाल व संध्या झांकी में मंदिर पहुंच कर सकेंगे दर्शन
— अभी रविवार, एकादशी व पूर्णिमा को गोविंददेवजी मंदिर दर्शनार्थियों के लिए रहेगा बंद
— मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर अब सुबह से रात 8 बजे तक खुलेगा
जयपुर। सरकार ने धार्मिक स्थलों को सुबह 6 से रात 8 बजे तक खोलने की अनुमति देने के बाद अब भक्त गोविंददेवजी मंदिर (Govinddevji Temple) व मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर (Motidungari Temple Jaipur) सहित अन्य मंदिरों में शाम की झांकियों के भी दर्शन कर सकेंगे। गोविंददेवजी के मंगला और शयन झांकी में अभी दर्शनार्थियों के प्रवेश पर पांबदी रहेगी। वहीं मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर सुबह से रात 8 बजे तक खुले रहेंगे।
गोविंददेवजी मंदिर प्रवक्ता मानस गोस्वामी ने बताया कि दर्शनार्थी अब शाम की ग्वाल और संध्या झांकी के दर्शन भी कर सकेंगे। ग्वाल झांकी शाम 5 बजे से 5.30 बजे तक रहेगी, वहीं संध्या झांकी शाम 5.45 से 7 बजे तक रहेगी। मंगला और शयन झांकी में दर्शनार्थियों का प्रवेश निषेध रहेगा। इसके साथ ही जुलाई माह के सभी रविवार, 20 जुलाई को देवशयनी एकादशी और 24 जुलाई को पूर्णिमा पर मंदिर दर्शनार्थियों के लिए बंद रहेगा। गोस्वामी ने लोगों से अपील भी की है कि जिन भक्तों ने कोविड वैक्सीन लगवा ली है, वे ही दर्शन करने मंदिर आए। मंदिर में परिक्रमा अभी बंद रहेगी। वहीं फूल माला, मिठाई व अन्य पूजन सामग्री भी नहीं चढ़ा पाएंगे। इससे पहले भक्त धूप, शृंगार और राजभोग झांकी में ही मंदिर में ठाकुरजी के दर्शन कर पा रहे थे।