Entertainment
15 साल से हनी सिंह-बादशाह के बीच क्यों थी तकरार? रैपर ने कॉन्सर्ट रोककर बताई वजह, बोले- ‘हम साथ थे तब…’
03
बादशाह और हनी सिंह भारत के सबसे बड़े रैपर हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग काफी बड़ी है. दोनों ने साथ में रैप ग्रुप ‘माफिया मुंदीर’ से अपना करियर शुरू किया था, जिसका हिस्सा इक्का, लिल गोलू और रफ्तार थे. बैंड ने कई पॉपुलर ट्रैक बनाए थे, जिनमें ‘खोल बोतल’, ‘बेगानी नार बुरी’ और ‘दिल्ली के दीवाने’ शामिल हैं. (फोटो साभार: Instagram@badboyshah)