Tech

Why were Facebook and Instagram going down on Tuesday What did the company say

नई दिल्ली. बीते दिन यानी मंगलवार को Facebook और Instagram कुछ घंटों के लिए भारत समेत दुनियाभर में डाउन हो गया था. मेटा के इन दो मेजर ऐप्स के घंटों डाउन रहने से यूजर्स को काफी दिक्कत भी हुई. लोग ट्विटर पहुंचे और इसकी जानकारी देने लगे. कुछ लोगों को ये भी लगा कि कहीं उनका अकाउंट हैक तो नहीं हो गया. डाउन होने की वजह से यूजर्स का फेसबुक अकाउंट ही लॉग आउट होने लगा था. इसी तरह इंस्टाग्राम में यूजर्स रील्स प्ले नहीं कर पा रहे थे और स्टोरीज भी अपडेट नहीं हो पा रही थी. लेकिन, ये दिक्कत क्यों हुई और इस बारे में कंपनी ने क्या कहा आइए जानते हैं.

मंगलवार यानी 5 मार्च को रात के वक्त जब फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन हुए तो एक तरह लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई थी. Down Detector पर हजारों यूजर्स ने इन प्लेटफॉर्म्स के डाउन होने की शिकायत भी करने लगे थे. इस बीच लोग ट्विटर पहुंचे. कई सेलेब्स भी ऐसे थे, जिन्होंने ट्विटर पर आकर अपने से काफी दिनों बाद बात भी की. सोनल चौहान उनमें से एक हैं. हालांकि, कुछ घंटो तक डाउन रहने के बाद इन प्लेटफॉर्म्स को रिस्टोर कर लिया गया था.

ये भी पढ़ें: एंड्रॉयड फोन में नहीं तंग करेंगे ads, यहां जान लें ब्लॉक करने का आसान तरीका, नहीं पड़ेगी किसी ऐप की जरूरत

मेटा के प्रवक्ता ने क्या कहा? मेटा के इन प्लेटफॉर्म्स के डाउन रहने पर लोगों ने ये भी सवाल किया कि कहीं उनका अकाउंट हैक तो नहीं हो गया है. बहरहाल इस मसले को लेकर मेटा के प्रवक्ता Andy Stone ने जानकारी भी दी. उनकी ओर से सर्विस डाउन होने को लेकर माफी मांगी गई और बताया गया कि तकनीकी दिक्कतों की वजह से ऐसा हुआ. हालांकि, मेटा की ओर से इस बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी गई.

Earlier today, a technical issue caused people to have difficulty accessing some of our services. We resolved the issue as quickly as possible for everyone who was impacted, and we apologize for any inconvenience. https://t.co/ybyyAZNAMn

— Andy Stone (@andymstone) March 5, 2024

Tags: Apps, Facebook, Instagram

FIRST PUBLISHED : March 6, 2024, 13:32 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj