Rajasthan
औषधीय गुणों का भंडार है काला गेहूं, गंभीर बिमारियों का है रामबाण इलाज! #local18 – हिंदी

May 01, 2024, 16:06 IST Rajasthan
काले गेहूं में प्रचूर मात्रा में एंटीऑक्सीनट पाया जाता है. जो शरीर के सेल्स के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इसके अलावा काले गेहूं में एंथोसायनिन की मात्रा भी अधिक होती है जो कि ब्लड शुगर से लेकर ब्लड प्रेशर, हार्ट अटैक, कैंसर, मानसिक तनाव, एनिमेनिया जैसे बीमारियों के रोकथाम में कारगर है.